पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन ओमान के खिलाफ खेलते नहीं आयेंगे नजर

Published - 15 Sep 2025, 05:54 PM | Updated - 15 Sep 2025, 05:56 PM

Pakistan

Pakistan: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को एकतरफा हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला कप्तान सलमान अली आगा का काफी चौंकाने वाला रहा, लेकिन उम्मीद थी कि उनके बल्लेबाज कप्तान के इस फैसले को सही साबित करेंगे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी (Pakistan) बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया।

जिस आत्मविश्वास के साथ मैन एंड ग्रीन के कप्तान सलमान आगा ने पहले बैटिंग का फैसला चुना था, उसके बल्लेबाजों में वह बिल्कुल भी नजर नहीं आया। वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) को रौंदने के बाद भारत का अगला लक्ष्य 19 सितंबर को ओमान होगा, लेकिन उनके खिलाफ तीन भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, ताकि सुपर चार से पहले वह खुद को फिट रख सके।

19 सितंबर को होगा ओमान से मुकाबला

एशिया कप 2025 के लीग चरण मैचों में भारत का आखिरी मैच 19 सितंबर को अबू धामी में स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में दुबई से बाहर कोई मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, लेकिन यह मैच भारत के लिए सिर्फ औपचारिकता मात्र ही रहेगा. क्योंकि पहले यूएई और फिर पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर उन्होंने सुपर-4 में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है, जिसके बाद ओमान के खिलाफ भारतीय टीम कई तरह के बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Pakistan के खिलाफ खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को आराम!

शुभमन गिल

एशिया कप 2025 के लीग चरण के आखिरी मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करके सुपर चार का टिकट कंफर्म कर लिया, जिसके बाद ओमान के खिलाफ मैच में टीम प्रबंधन शुभमन गिल को आराम देकर उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में खिला सकता है।

जबकि गिल की जगह संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, क्योंकि गिल के आने के बाद संजू को अपना स्थान बदलना पड़ा था, लेकिन अभी तक उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, जिसके बाद गिल को आराम देकर गंभीर एक तीर से दो शिकार कर सकते हैं।

बुमराह को आराम, अर्शदीप सिंह को कमान

ओमान के खिलाफ आखिरी लीग चरण के मैच में टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खिला सकता है। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज अभी भी सिर्फ बेंच पर ही नजर आ रहा है। अर्शदीप ने अब तक 99 विकेट हासिल किए हैं।

अर्शदीप को ओमान के खिलाफ उनका 100वां विकेट लेने का मौका दिया जा सकता है। जबकि बुमराह को बड़े मैच से पहले वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, ताकि सुपर चार, सेमीफाइनल और फाइनल से पहले बुमराह पूरी तरह से फिट रहे हैं।

भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद यूएई से डरा पाकिस्तान, मैच खेलने से किया इंकार, आई बड़ी वजह सामने

हर्षित राणा को मिल सकता है मौका

एशिया कप 2025 (Pakistan) के स्क्वाड में जो सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम था, वह हर्षित राणा का था, क्योंकि इस युवा तेज गेंदबाज के लिए चयन समिति ने आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में डाल दिया था।

हालांकि, हर्षित को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन कोच गौतम गंभीर अपने चहेते खिलाड़ियों को वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर ओमान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

जय शाह-शाहिद अफरीदी ने साथ में दोस्तों के तरह लिया मैच का लुफ्त, जमकर की हंसी ठिठोली, VIDEO वायरल

Tagged:

shubman gill jasprit bumrah Sanju Samson india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।

भारत का अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा।

हां, रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को आराम दिया जा सकता है।