इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेने का किया फैसला, रोहित शर्मा ने बर्बाद कर दिया करियर

Published - 23 Jul 2023, 09:30 AM

These 3 Indian players decided to retire together, Rohit Sharma ruined his career

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होता है. उससे भी मुश्किल होती है अपने फॉर्म और फिटनेस को साबित करते हुए टीम में वापसी क्योंकि वापसी कभी भी ज्यादा मुश्किल हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर चल रहे हैं और अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम में वापसी नहीं हो रही है और शायद भविष्य में भी उन्हें टीम में जगह न मिले. ऐसी स्थिति में हम जल्द ही तीन ऐसे खिलाड़ियों के संन्यास की खबर सुन सकते हैं जिन्होंने कभी भारत के लिए खेला और बेहतर प्रदर्शन किया.

हनुमा विहारी

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

29 साल के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 2018 में किया था जबकि आखिरी बार 2022 में वे इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में दिखे थे. ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन के साथ ऐतिहासिक साझेदारी कर भारत को हार से बचाने वाले हनुमा विहारी ने कुल 16 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 839 रन बनाए तथा 5 विकेट भी लिए हैं. इस जुझारु बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही है या यूं कहें कि उनके नाम की चर्चा भी नहीं है. अपने लिए टीम इंडिया में संभावना खत्म होते देख ये खिलाड़ी कबी भी संन्यास ले सकता है.

ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में अपनी भूमिका बखूबी निभाई. देश विदेश में बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ अपनी जुझारु बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने कई बार टीम इंडिया को हार से बचाया तो कई बार जीत दिलाई. लेकिन बढ़ती उम्र, ऋषभ पंत के बढ़ते कद तथा कई युवा विकेटकीपर्स के आने की वजह से टीम इंडिया (Team India) में उनके लिए अवसर अब लगभग खत्म हो गए हैं.

2021 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले साहा कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उन्हें संन्यास की सलाह दे चुके हैं. ऋद्धिमान साहा ने 40 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1353 रन बनाए हैं.

ईशांत शर्मा

Ishant Sharma
Ishant Sharma

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम हैं. कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. अपनी तूफानी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को देश विदेश में टेस्ट मैचों में कई यादगार जीत दिला चुके ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की थी जबकि अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था.

दो साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे 34 साल के इस गेंदबाज के वापसी की संभावना अब काफी कम है. टीम इंडिया टेस्ट में शमी, सिराज और बुमराह पर ही ध्यान लगाए है. नए गेंदबाज मुकेश कुमार की भी एंट्री हो गई है. इसलिए अपनी अनदेखी की वजह से ईशांत कभी भी संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट में 311, 80 वनडे में 115 और 14 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा ने संन्यास से लिया यू-टर्न! टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब जिम्बाब्वे टीम के बने कप्तान

Tagged:

ishant sharma team india Wriddhiman Saha Hanuma Vihari
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.