Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत जून में हो सकती है. हालांकि अभी ऑफिशियली डेट सामने नहीं आई है. दिलचस्प बात यह कि इस बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रहा है. जिसकी वजह भारतीय का फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होने वाला है.
मगर ऐसे में बड़ा सवाल यह कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 विश्व कप 204 में हिस्सा नहीं लेते हैं. जैसे कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में व्हाइट बॉल क्रिकेट हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया है. तो ऐसे में हम आपको जिन 3 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये खिलाड़ी भविष्य में किंग कोहली का स्थान या फिर यूं कहें कि उन्हें रिप्लेस करने का माद्दा रखते हैं!
1. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से गहरी छोड़ी है. इस प्रारुप में ताबड़तोड़ रन बनाने का माद्दा रखते हैं. यशस्वी जायसवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतना खेल चुके हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
हाल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में उनका जगब का इंटेंट देखने को मिला. दूसरे ही मुकाबले में 53 रनों की पारी खेली. खेल पंड़ित यशस्वी जायसवाल को लंबी रेस का घोड़ा मान चुके हैं. जो टी-20 विश्व कप 204 (T20 World Cup 2024) में विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं. अगर वह हिस्सा नहीं लेते हैं.
2. रजत पाटीदार
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार का है. जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्रेंचाइजी RCB के लिए खेलते हैं. किंग कोहली भी पाटीदार की कई बार सराहना कर चुके हैं. क्योंकि उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते है आरसीबी को काफी मैच जिताए हैं.
रजत पाटीदार का घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए है. उनका लगभग 50 का औसत है. हाल में खेले जा रहे टूर्नामेंट विजय हजारे में काफी रन बनाए हैं और अच्छी फॉर्म में भी दिख रहे हैं. रजत पाटीदार ने विजय हजारे में 73, 77, 31, 70, 64, 68, और 50 रनों की पारी खेली है. अगर उन्हें टी-20 विश्व कप 204 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड़ में शामिल होने का मौका मिलता है तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) की कमी पूरी कर सकते हैं.
3. सुयश प्रभुदेसाई
सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) को भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है. उनका यह इंतजार इस साल खत्म हो सकता है. क्योंकि उन्होंने गोवा की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए हैं. जिसका ईनाम उन्हें टी-20 विश्व कप 204 (T20 World Cup 2024) मिल सकता है.
सुयश प्रभुदेसाई ने नागालैंड के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेली. जबकि रेल्वे के खिलाफ उनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला. आईपीएल में RCB ने सुयश को साल 2022 में खरीदा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें मौका मिलता है वह आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 50 मिनट में इस खिलाड़ी ने बुक कर ली T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह, अजीत अगरकर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर