Indian Cricketers: साल 2023 अलविदा कहने की दहलीज पर खड़ा है. चंद घंटों बाद पूरी दुनिया नए साल (कैलेंडर 2024) में प्रेवश कर जाएगी. लेकिन साल 2023 से क्रिकेट जगत की कुछ खट्टी मिटी यादें जुड़ी है. जिन्हें क्रिकेटर शायद ही कभी भुलाना चाहेंगे. कुछ भारतीय खिलाड़ी साल 2023 चमचमाते सितारें की तरह उबरे, तो कुछ प्लेयर्स के करियर में अंधेरा सा छा गया.
जिन्हें शानदार प्रदर्शन करने बावजूद भी पूरे साल नजरअंदाज किया. ऐसे में हम आपको जिन 3 प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. वह इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketers) नए (साल 2024) में क्रिकेट जगत को अलविदा कह सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वह 3 खिलाड़ी?
1. शिखर धवन
भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें तीनों प्रारुप से नजरअंदाज किया जा रहा है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के होते हुए शिखर धवन की वापसी टीम इंडिया में मुश्किल लग रही है.
धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. टेस्ट में उन्हें 2018 से मौका नहीं मिला तो टी20 टीम में वह 2021 के बाद से खेलते हुए नजर नहीं आए. अगर वह साल 2024 में संन्यास का ऐलान कर दें तो किसी कोई आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि शिखर खुद मान चुके हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया की किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं है. धवन ने टीम इंडिया के लिए के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
2. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में दूसरे इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketers) भुवनेश्वर कुमार है. कभी इस खिलाड़ी भारतीय टीम में तूंती बोलती थी. मगर इन दिनों भुवनेश्वर टीम में इंडिया में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट दनदम विकेट चटकाने के बावजूद भी चयनकर्ताओं के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को BCCI के साला कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है. यहीं कारण रहा होगा कि भुवनेश्वर ने अपने बायो से इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketers) भी हटा लिया. जिसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि साल 2024 में यह खिलाड़ी क्रिकेट जगत को अलविदा कह सकता है. बता दें कि भुवी ने ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी 20 मैच में क्रमशः 63, 141 और 90 विकेट लिए हैं.
3. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketers) की सूची में है. वह रैड बॉल क्रिकेट में 500 लेने से महज 10 विकेट दूर है. लेकिन 37 साल के अश्विन व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत ही कम मौके दिए जाते हैं.
विश्व कप 2023 में अक्षर पटेल के रिप्लेशमेंट के तौर पर चुना गया था, लेकिन अश्विन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दर्शक बनकर रह गए. कुलदीप, रवि विश्नोई, चहल , जडेजा जैसे युवा स्पिनरों की भरमार है जिसकी वजह से अश्विन स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 में किसी टेस्ट को छोड़कर सफेद बॉल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: KKR के लिए आई खुशखबरी, IPL 2024 से पहले ही खतरनाक फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, शतक ठोक गंभीर को दिया तोहफा