भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों में जुट गई है। मंगलवार को बीसीसीआई ने मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम काचयन किया है।
भारतीय चयनकर्ताओं ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को विश्वकप 2023 (World Cup 2023) टीम में जगह दी है। लेकिन इस बीच कुछ स्टार प्लेयर्स को नज़रअंदाज़ किया गया है। इस दौरान हैरान कर देने वाली बात ये रही कि इन खिलाड़ियों को एसीसी एशिया कप 2023 में भी मौक़ा नहीं दिया गया। ऐसे में क़यास लगाए जा रहे हैं कि इन खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट करियर ख़त्म हो सकता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम इंडिया में नहीं चुना गया और अब इनका करियर बर्बाद होने की कगार पर है। तो चलिए नज़र डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर….
World Cup 2023 टीम का ऐलान होते ही खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर
शिखर धवन
एशिया कप 2023 के बाद अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चयन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ है। विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में गब्बर जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। वनडे क्रिकेट मे धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को पिछले कुछ समय से लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। शिखर धवन को साल 2022 में आखिरी बार वनडे क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था। लेकिन इसके बाद से उनको अनदेखा किया जा रहा है।
आईसीसी टूर्नामेंट और 50 ओवर के क्रिकेट में शिखर धवन का प्रदर्शन कमाल के हैं। उन्होंने अब तक 167 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6793 रन बनाए। इसमें गब्बर ने 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं। शिखर धवन ने कई मुकाबलों में भारत को शानदार जीत दिलाई है। इसके बावजूद अब उन्हें घास तक नहीं डाली जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनके पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर