KL Rahul के पीछे भूखे शेर की तरह दौड़ेगी ये 3 फ्रेंचाईजी, 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली भी टीम भी लिस्ट में शामिल

केएल राहुल (KL Rahul) और लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ आईपीएल 2025 से पहले छूट सकता है। अगर वह मेगा ऑक्शन में जाते हैं तो ये 3 टीमें उन पर बोली लगाती हुई नजर आ सकती हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
KL Rahul

KL Rahul: साल 2025 में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले इसी साल के अंत में मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसके लिए सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को 31 अक्टूबर तक सौंपनी है। फिलहाल अभी सभी की नजरें केएल राहुल (KL Rahul) पर टिकी हुई हैं। राहुल और एलएसजी (LSG) का साथ छूटना लगभग तय माना जा रहा है। अगर लखनऊ राहुल को रिलीज करते हुए वह सीधे मेगा ऑक्शन में जाएंगे, जहां 3 टीमें उन पर बोली लगाती हुई नजर आ सकती है। 

 यह भी पढ़ेंः अगले 6 महीने में संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये Team India के ये 3 खिलाड़ी, फैंस की आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

चेन्नई सुपर किंग्स

csk

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को ना सिर्फ अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल (IPL) का चैंपियन बनाया है बल्कि इस टीम के लिए पहले सीजन से ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। वह अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

उनके बाद सीएसके को उन्हीं की तरह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है, जो लंबे समय तक टीम के साथ जुड़ा रहे। इसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) सबसे बेहतर विकल्प हो सकते है। अगर राहुल ऑक्शन में आते हैं तो सीएसके उनपर बोली लगाती हुई नजर आएगी। 

दिल्ली कैपिटल्स 

DC

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पिछले काफी सालों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है, लेकिन पंत और डीसी के बीच भी रिटेंशन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। अगर पंत दिल्ली का साथ छोड़ते हैं तो ये टीम ऑक्शन में केएल राहुल (KL Rahul) पर दांव खेल सकती है। केएल राहुल टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाने के साथ कप्तान का रोल भी निभा सकते हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ हुए विवाद के बाद से ही चर्चाएं शुरु हो गई थी कि बेंगलुरु अपने पुराने खिलाड़ी केएल राहुल पर दांव खेल सकती है। बाकी टीमों की तरह की बेंगलुरु को भी विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है। केएल राहुल (KL Rahul) पर इस टीम को सबसे ज्यादा भरोसा है। ऐसे में पूरी संभावनाएं है आरसीबी राहुल के ऑक्शन नें आने के बाद उनपर काफी बड़ी बोली लगा सकती है।  

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस वजह से उठाया से बड़ा कदम

kl rahul IPL 2025 IPL 2025 Mega auction