IPL 2026 से पहले ये 3 फ्रेंचाइजी बदलने जा रही कप्तान, ऑक्शन से पहले ही हो चुका है फैसला

Published - 24 Aug 2025, 06:19 PM | Updated - 24 Aug 2025, 06:26 PM

IPL 2026

इंडियन प्रीमियम लीग 2026 (IPL 2026) का 19वां संस्करण मार्च-अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. उससे पहले फ्रेंचाइजियों को इस होने वाले ऑक्शन से पहले बीसीसीआई को रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. ऐसे में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 3 टीमों के कप्तान बदल सकते हैं.

वहीं ऐसे में फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन से पहले पुराने कप्तान की विदाई कर नए कप्तान का हाथ थाम सकती है. आइए आपको बताते हैं कि 3 टीमें कौन-सी है जो आगामी सीजन (IPL 2026) से पहले अपने कप्तान की छुट्टी कर सकती है.

IPL 2026 में इस खिलाड़ी पर टकटकी लगाई बैठी है प्रीति-नीता-काव्या, इस ऑलराउंडर के लिए तीनों 40 करोड़ भी लुटाने को तैयार

IPL 2026 से पहले संजू सैमसन पर गिर सकती है गाज

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी जा सकती है. खराब प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स उन्हें कप्तानी से बर्खास्त कर सकती है. हालांकि, संजू ने खुद ही फ्रेंचाइजी से रिलीज या किसी दूसरी टीम से ट्रेड करने की मांग की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने को संजू और राजस्थान के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं. जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे अलग होना चाहते हैं. बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2021 में कप्तानी की कमान संभाली थी. इस दौरान उन्होंने कप्तान के रूप में राजस्थान के लिए 67 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 33 जीत और 32 हार दर्ज की गई.

अजिंक्य रहाणे का कट सकता पत्ता

शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राउडर्स (KKR) आईपीएल 2026 (IPL 2026) में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. IPL 2025 में KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. श्रेयस अय्यर को रिलीज किए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को नया कप्तान बनाया गया. उनकी टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर खत्म हुई और सिर्फ 5 जीत दर्ज ही कर सकी.

रहाणे ने खुद स्वीकार किया है कि टीम का बैटिंग यूनिट असंगत रहा है, जिससे मैचों में निरंतरता नहीं रही. कप्तान पर इस असफलता का भी प्रभाव पड़ सकता है. जिसके बाद रहाणे की कप्तानी के स्तर पर यह सवाल खड़ा उठे. ऐसे में आगामी सीजन में उतने से पहले केकेआर की टीम नए कप्तान के नाम ऐलान कर सकती है.

खराब प्रदर्शन CSK बदल सकती है कप्तान

इस लिस्ट में तीसरा नाम आईपीएल (IPL 2026) की सबसे सफल टीमों में एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का है. चेन्नई का 8वां सीजन उम्मीदों से बेहद खराब गुजरा. ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) शुरुआती मैचों के बाद चोटिल गए. जिसके बाद टीम की कमान धोनी (MS Dhoni) को संभालनी पड़ी. फ्रेंचाइजी को 5 ट्रॉफी जीताने वाले धोनी कुछ खास नहीं कर सके.

चेन्नई 14 में 10 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ की IPL 2026 से पहले छुट्टी हो सकती है. उनकी कप्तानी में टीम का स्तर गिरा है. उन्होंने साल 2024 से लेकर 2025 तक कुल 19 मैचों में कैप्टेंसी की. जिसमें सिर्फ 8 जीत और 11 मैचों में शर्मनाक हार मिली है.

यह भी पढ़े : इस भारतीय गेंदबाज को लेने के लिए RCB ने चढ़ाई थी मोहम्मद सिराज की बलि, फ्रेंचाइजी का बयान सुन 'मियां मैजिक' को होगी नफरत

Tagged:

Ruturaj Gaikwad ajinkya rahane kkr Sanju Samson csk rr IPL 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

संजू सैमसन ने अब तक (2025 तक) राजस्थान रॉयल्स (RR) को कोई IPL खिताब नहीं जिताया है. हालांकि उन्होंने साल 2022 में फाइनल में जगह जरूर बनाई थी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक (2025 तक) 5 बार IPL खिताब जीते हैं