New Update
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज़ से आराम ले सकते हैं. वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बोर्ड विचार कर रहा है. हालांकि अगर जसप्रीत बुमराह भारत-बांग्लादेश सीरीज़ में नहीं खेलते हैं तो ये तीन धाकड़ गेंदबाज़ उनकी जगह हिस्सा ले सकते हैं. इस लिस्ट में 3 घातक गेंदबाजों का नाम शामिल है.
मोहम्मद शमी
- माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. शमी लगभग 10 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
- विश्व कप 2023 फाइनल के बाद शमी ने भारत के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. इस टूर्नामेंट में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि टूर्नामेंट के बाद ही शमी के घुटने में इंजरी हो गई थी.
- बाद में उन्होंने इंग्लैंड जाकर सर्जरी कराई थी. फिलहाल शमी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शमी की वापसी संभव है.
अर्शदीप सिंह
- बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी की.
- तेज़ गेंदबाज़ ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट भी लिया था. उन्होंने 8 मैच में 15 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि अब अर्शदीप टेस्ट टीम में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
- चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें टेस्ट टीम में मौका देने पर विचार कर रहे हैं. ऐसे में अर्शदीप को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दिया जा सकता है.
मयंक यादव
- आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति गेंदबाज़ी के कारण चर्चा का विषय रहने वाले मयंक यादव को भी टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है.
- मयंक ने आईपीएल 2024 मे सबसे तेज़ गति की गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. पूरे सीज़न उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. ऐसे में मयंक को आने वाली सीरीज़ में भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है.
- उन्होंने खेले गए 4 मैच में 7 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 12.14 की औसत और 6.99 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
- मयंक इंजरी के कारण पूरा मैच नहीं खेल सके. हालांकि शानदार प्रदर्शन के बाद मयंक को अब भारतीय टीम में अज़माया जा सकता है. उन्हें भविष्य के लिहाज़ से भी भारतीय टीम में मौके देकर तैयार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम