New Update
BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए कई खिलाड़ियों को दिन रात एक कर मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन इसके बाद भी भारत के लिए खेलने की गांरटी पूरी नहीं है. 141.72 करोड़ की आबादी वाले इस देश में क्रिकेट को खासा पसंद किया जाता है. ऐसे में इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों की भी संख्या काफी ज्यादा है.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण खिलाड़ियों को मौका न मिलने की वजह से कई बार विदेश का भी रुख करना पड़ता है. इस लेख में हम 3 भारतीय खिलाड़ी का ज़िक्र करने वाले हैं, जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम में मौका नहीं दिया. लेकिन आज दूसरे देश से खेलकर ये खिलाड़ी आग उगल रहे हैं.
मोनांक पटेल
- लिस्ट में पहला नाम मोनांक पटेल का आता है. मोनांक ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं. गुजरात की ओर से उन्होंने अंडर 19 भी खेला.
- लेकिन मोनांक को भारतीय टीम से खेलने का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा था. ऐसे में उन्होंने अमेरिका का रुख किया. कुछ दिनों बाद मोनांक को अमेरिका की नेशनल टीम में जगह मिली. इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तानी भी सौंपी गई.
- हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाकर यूएसए की जीत में अहम योगदान निभाया. मोनांक ने अब तक 47 वनडे मैच में 32.86 की औसत के साथ 1446 रन बनाए हैं, जबकि 27 टी-20 मैच में उनके नाम 507 रन हैं.
सौरभ नेत्रवल्कर
- टी20 विश्व कप 2024 में अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढाने वाले सौरभ नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) को भी बीसीसीआई ने खास मौका नहीं दिया.
- भारत की ओर से अंडर 19 खेलने वाले नेत्रवल्कर ने भी अमेरिका के लिए खेलना शुरू किया. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले नेत्रवल्कर उस समय चर्चा में आए, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में 18 रन को डिफेंड कर यूएसए को जीत दिला दी.
- भारत के खिलाफ भी सौरभ ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को सस्ते में ही आउट कर दिया. अब तक विश्व कप में सौरभ ने 3 मैच में 4 विकेट अपने नाम किया है. यूएसए की ओर से 48 वनडे मैच में उन्होंने 73 विकेट झटके हैं, जबकि 30 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 31 विकेट झटके हैं.
विक्रमजीत सिंह
- नीदरलैंड के 21 वर्षीय बल्लेबाज़ विक्रमजीत को भी बीसीसीआई (BCCI )ने मौका नहीं दिया. उन्हें भी नीदरलैंड से खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड की ओर से हिस्सा बने विक्रमजीत ने खासा कमाल नहीं किया था.
- वहीं वे इन दिनों भी टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रहे हैं. अब तक खेले गए 2 मुकाबले में उन्होंने 34 रन बनाए हैं. नेपाल के खिलाफ उनके बल्ले से 22 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ विक्रमजीत ने 12 रन बनाए.
- अब तक खेले गए 32 वनडे मैच में उन्होंने 31.09 की औसत के साथ 964 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 16 टी-20 मैच में उन्होंने 13.93 की औसत के साथ 209 रन बनाए हैं.