लंबे समय तक क्रिकेट खेलना किसी भी क्रिकेटर (Cricketer) का सपना हो सकता है. लेकिन यह किसी प्लेयर्स के हाथ में नहीं होता है. हालांकि कुछ खिलाड़ी अपनी अच्छी फिटनेस के चलते अपने करियर लंब खींच जाते हैं. वहीं इस लेख में हम 3 क्रिकेटर (Cricketer) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने समय से पहले संन्यास क्रिकेट अलविदा कह दिया. अगर यह खिलाड़ी चाहते तो और खेल सकते थे. चलिए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. एमएस धोनी
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर का उफान रहते हुए साल 2020 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया. धोनी ने बतौर कप्तान और एक अच्छे क्रिकेटर (Cricketer) के तौर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी.
लेकिन अगर धोनी के स्टेट्स को देखा जाए तो उनके आंकड़े इस बात की गंवाई देते हैं कि वह कुछ समय और क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा सकते थे. लेकिन उन्होंने थोड़ा जल्दबाजी दिखाते हुए संन्यास की घोषणा कर डाली.
2. सुरेश रैना
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) सुरेश रैना (Suresh Raina) का आता है. रैना टीम इंडिया के महान खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जीताए हैं.रैना ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में टीम इंडिया के लिए खेला था.
जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. जिसके चलते उन्होंने 15 अगस्त साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रैना फिटनेस के मामले में आज भी युवा खिलाड़ियों को मात देते हैं.अगर वह चाहते तो 1 से 2 साल और क्रिकेट खेल सकते थे.
3. शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया टीम के क्रिकेटर (Cricketer) शेन वॉटसन (Shane Watson) ने साल 2002 में डेब्यू किया था और साल 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वॉटसन ने 16 साल के लंबे करियर क्रिकेट के मैदान पर खूब तहलका मचाया था.
इसके बाद वह पूरी दुनिया में टी20 लीग में खेल रहे थे. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2020 के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास भले ही ले लिया हो लेकिन वाॅटसन के पास अभी भी क्रिकेट खेलने की काबिलियत रखते हैं. अगर वह चाहते तो कुछ साल और क्रिकेट खेल सकते थे.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के भरोसे का गलत फायदा उठा रहा है यह खिलाड़ी, 1 साल से बिना प्रदर्शन किए टीम में बना रखी है जगह