रोहित शर्मा की कप्तानी में जमकर फायदा उठा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, मनमर्जी से टीम में होते हैं शामिल, वरना करते हैं आराम

Published - 11 Feb 2024, 11:02 AM

Rohit Sharma की कप्तानी में जमकर फायदा उठा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, मनमर्जी से टीम में होते हैं शामिल,...

Rohit Sharma: साल 2021 के अंत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. रोहित की कप्तानी में कई ऐसी चीजे देखने को मिली हैं जो काफी हैरान करती है. उनती कप्तानी में कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को जहां बेहद कम या न के बराबर मौके मिले हैं. वहीं कई खिलाड़ियों ने टीम से रेस्ट ले लिया या कुछ प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई. आईए ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टीम इंडिया से ब्रेक लिया है वे हैं पूर्व कप्तान विराट कोहली. विराट इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से खुद को अलग कर चुके हैं. इसके पहले वे अफगानिस्तान टी 20 सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर थे. वे साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से भी बाहर थे. विश्व कप 2023 के बाद से तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट 17 मैच से ब्रेक ले चुके हैं.

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले 2 साल में टीम इंडिया के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है. खासकर, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अक्सर देखा गया है कि वे सिराज को आराम देते हैं. अधिकांश टी 20 सीरीज में सिराज को रोहित ब्रेक दे देते हैं जबकि टी 20 विश्व कप में उन्हें संभावित खिलाड़ी के रुप में देखा जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में भी सिराज प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे.

ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी युवा हैं. वे सिर्फ 25 साल के हैं. किशन के लिए बेहतर स्थिति ये है कि टीम इंडिया में मौके का इंतजार करें और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करें. एशिया कप और विश्व कप 2023 के दौरान उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टीम इंडिया से ब्रेक ले लिया. उनका ये फैसला कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नागवार गुजरा है और अब उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा से भी 2 कदम आगे हैं एमएस धोनी, करोड़ों कमाने के बावजूद अपने बड़े भाई को नहीं देते फूटी कौड़ी

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के घर में घुसी चोरों की फौज, ले गए इतने लाखों का सामान, जानकर पैरो तले खिसक जाएगी जमीन