3 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने भारत तथा पाकिस्तान दोनों के लिए खेली है क्रिकेट

Published - 12 Jul 2020, 06:09 AM

खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान दो ऐसे नाम जिसे हमेशा से ही कट्टर दुश्मन के रूप में देखा जाता है. इन दोनों देशों के बीच आजादी के बाद से ही रिश्ते कभी भी कुछ खास नहीं रहें. हालांकि इस कड़वाहट के बीच खेल के मैदान पर अक्सर कुछ रोमांचक देखने को मिल जाता था. हालांकि पिछले काफी समय से दोनों देशों के बीच चल रही टेंशन की वजह से कोई भी द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है.

मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दुनिया भर में करीब एक अरब से अधिक लोग देखते है. आप इन दोनों के बीच के मुकाबले की खासियत को इस बात से समझ सकते हैं, कि 2019 विश्वकप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच की सारी टिकट कुछ ही मिनट में ही बिक गई थी. इसके लिए 4 लाख से भी अधिक लोगों ने अप्लाई किया था. जबकि मेनचेस्टर के मैदान में केवल 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

इन दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. हर खिलाड़ी का सपना होता है पाकिस्तान के लिए खेलना लेकिन, सभी इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. इसके दुसरे तरफ वहीँ 3 ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेला है. आइये एक नजर उन 3 खिलाड़ियों पर भी डालते हैं.

1. गुल मोहम्मद

आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज रहे गुल मोहम्मद भारत और पाक दोनों टीमों से खेलते थे. मोहम्मद ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत जहां टीम इंडिया के साथ की वहीं अपने करियर का आखिरी मैच पाकिस्तान के लिए खेला.

क्रिकइन्फो के अनुसार गुल मोहम्मद ने 1946 में भारत की तरफ से इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच से डेब्यू किया था. लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए और वहां से क्रिकेट खेलने लगे थे. गुल मोहम्मद ने अपने करियर में कुल 9 टेस्ट खेले थे जिसमें 205 रन बनाए और 2 विकेट लिए. उन्होंने 1956 में अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के लिए खेला था.

बायें हाथ के इस छोटे कद के बल्लेबाज गुल मोहम्मद ने भारत के लिए वर्ष 1946-1952 तक क्रिकेट खेला. उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट खेले जिनकी 15 पारियों में उन्होंने 11 की औसत से 166 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से मात्र एक टेस्ट खेला जिसकी 2 पारियों में उन्होंने 39 रन बनाए.

2. अब्दुल करदार

लाहौर में जन्में अब्दुल करदार ने भी अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत भारतीय टीम के साथ ही की थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज अब्दुल ने 1946 में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. क्रिकइन्फो के अनुसार अब्दुल ने टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 80 रन दर्ज हैं.

उसके बाद वह भी भारत पाक बटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए और वहां की क्रिकेट टीम में खेलने लगे. अब्दुल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1958 में खेला था. उन्होंने अपने करियर में कुल 927 रन बनाए वहीं 21 विकेट भी अपने नाम किए. यह दूसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने भारत तथा पाकिस्तान दोनों किए लिए अपनी सेवाएं दी हैं.

इसी कारण यह खास खिलाड़ी हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है. आपको बता दें की यह वो दूसरे खिलाड़ी भी थे जिन्होंने भारत तथा पाकिस्तान दोनों के लिए क्रिकेट खेला है.

3. आमिर इलाही

लाहौर में जन्मे पूर्व क्रिकेटर आमिर इलाही को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. इलाही ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भारतीय टीम के साथ की थी. क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार इलाही ने 1947 में भारत की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेला था.

हालांकि टीम इंडिया में उनका साथ ज्यादा नहीं रहा सिर्फ एक मैच खेलने के बाद वह पाकिस्तान चले गए और फिर वहां की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए. इलाही ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें से 5 टेस्ट उन्होंने पाक टीम के साथ खेले.

इलाही ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ ही खेला था. उन्होंने अपने करियर में कुल 82 रन बनाए और 7 विकेट हासिल किए थे.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम