Mohammed Shami: विश्व कप 2023 के अलावा मोहम्मद शमी ने भारत के लिए कई बड़े टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया हैं. हालांकि उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की, जब भी बात आएगी तो विश्व कप 2023 में उनके कमाल प्रदर्शन को याद किया जाएगा. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैच खेलकर 24 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि वे इन दिनों अनफिट होने के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में इन तीन गेंदबाज़ों को मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी से मौजूदा रणजी सीज़न में आग उगल रहे हैं.
मोहित अवस्थी
लिस्ट में पहला नाम मोहित अवस्थी का आता हैं, जो इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई की ओर से भाग ले रहे हैं, अब तक खेले गए पांच मुकाबले में अवस्थी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वह अब तक 5 मैच में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बंगाल और केरल के खिलाफ आया, जब उन्होंने इन टीमों के खिलाफ एक पारी में 7-7 विकेट अपने नाम किया. माना जा रहा है कि मोहित टीम इंडिया में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह ले सकते हैं.
गौरव यादव
मध्य प्रदेश के धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ गौरव यादव ने अब तक रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भी दिल्ली के खिलाफ एक पारी में 7 विकेट अपने नाम किया था, जबकि दिल्ली उत्तराखंड के खिलाफ भी उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किया था. गौरव अब तक खेले गए 5 मैच में 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, माना जा रहा है कि वे मोहम्मद शमी की गौरमौजूदगी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. 32 साल का ये खिलाड़ी अब तक रणजी में आग उगल चुका हैं.
मुकेश कुमार
टीम इंडिया में इन दिनो मुकेश कुमार को लगातार मौका दिया जा रहा है. उन्होंने व्हाईट गेंद क्रिकेट में ज्यादा प्रभावित किया है. विश्व कप 2023 के बाद से अब तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में मुकेश को लगातार भारतीय टीम में मौका भी दिया जा रहा है. मुकेश ने अब तक 3 टेस्ट मैच में 7 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 6 वनडे मैच में 5 विकेट, जबकि 14 टी-20 मैच में उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किया.