वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया में होगी 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 गेंदबाजों की एंट्री, एक तोड़ेगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

Published - 19 Nov 2023, 01:16 PM

वर्ल्ड कप खत्म होते ही Team India में होगी 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 गेंदबाजों की एंट्री

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वहीं इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.

विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी बेहतरीन रही है और गेंदबाजों ने अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट में पहली बार एक सेनसेशन के रुप में दिखी है और बल्लेबाजी पर हावी दिखी है. ऐसे में विश्व कप के बाद टीम में तीन नए गेंदबाजो की एंट्री हो सकती है जिनकी स्पीड 150 के आस पास है. आईए जानते हैं ये 3 गेंदबाज कौन हो सकते हैं.

कार्तिक त्यागी

Kartik Tyagi
Kartik Tyagi

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) में कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को मौका दिया जा सकता है. 23 साल के कार्तिक त्यागी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उत्तर प्रदेश के घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. कार्तिक त्यागी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 153 की स्पीड की गेंद फेंकी थी. IPL में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले कार्तिक ने 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 3, 12 लिस्ट ए मैचों में 20 और 32 टी 20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. IPL की 19 मैचों में उनके 15 विकेट हैं.

मोहसिन खान

Mohsin Khan
Mohsin Khan

विश्व कप 2023(World Cup 2023) के बाद जिस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है वे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान. 25 साल का ये गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलता है और IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से. IPL में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इस गेंदबाज ने अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. IPL में 151 की स्पीड से गेंदबाजी कर चुके इस गेंदबाज ने इस लीग में 14 मैचों में 17 विकेट लेने के अलावा 1 प्रथम श्रेणी में 2, 17 लिस्ट ए में 26 और 45 टी 20 में 61 विकेट लिए हैं.

मुकेश चौधरी

Mukesh Choudhary

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने IPL 2022 में सीएसके के लिए खेलते हुए बड़ा नाम बनाया था. उस सीजन में 13 मैचों में 16 विकेट उन्होंने चटकाए थे. पिछला सीजन वे इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की तरफ से खेलता है. इनके नाम 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 38, 19 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट तथा 27 टी 20 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को T20 विश्व कप 2024 से किया बाहर

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के टीम इंडिया से खेलने की उल्टी गिनती शुरू, सिर्फ इतने दिनों बाद भारत की जर्सी पर लगाएंगे चौके-छक्के

Tagged:

World Cup 2023 team india Kartik Tyagi Mukesh Choudhary
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.