Akash Deep: इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया है. इस दौरान बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को पहली बार टीम में जगह मिली है. आपको बता दें कि आकाश ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कम अनुभव वाले गेंदबाज के साथ जाना चयनकर्ता को महंगा भी पड़ सकता है. इसकी जगह चयनकर्ता को एक अनुभवी गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहिए था, जो अपनी अनुभवी गेंदबाजी से इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम को परेशान करता . आइए आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो अनुभव के कारण आकाश से ज्यादा टीम में जगह पाने के हकदार थे.
Akash Deep नहीं, ये 3 गेंदबाज थे टीम इंडिया में जगह के हकदार
उमेश यादव
आकाश दीप (Akash Deep) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने के सबसे बड़े दावेदार उमेश यादव थे. आपको बता दें कि उमेश इस समय रणजी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और अनुभव से कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 3 रणजी मैच खेलते हुए 18 विकेट लिए हैं. इसके जरिए ही खिलाड़ी के प्रदर्शन और फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.
उमेश अपनी तेज गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. लेकिन उनका चयन नहीं हुआ. 35 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था. इसके बाद उसे बाहर निकाल दिया गया. उमेश ने भारत के लिए 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
उमेश यादव के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी आकाश दीप (Akash Deep) की जगह टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे. आपको बता दें कि भुवी लंबे समय से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन हाल ही में वह रणजी ट्रॉफी में नॉर्थ परफॉर्मेंस के लिए खेल रहे हैं, जहां उनकी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उन्होंने बंगाल के खिलाफ मैच में 8 विकेट लिए थे.
भुवी की ताकत गेंद को दोनों हवा में घुमाना है, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. लेकिन चयनकर्ता ने भुवी पर कोई भरोसा नहीं दिखाया. भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में कुल 63 विकेट लिए हैं. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 29 पारियों में 552 रन बनाए हैं.
टी नटराजन
उमेश यादव और भुनेश्वर कुमार के अलावा टी नटराजन भी आकाश दीप (Akash Deep) की जगह टीम में जगह पाने के हकदार थे. आपको बता दें कि नटराजन अपनी यॉर्कर गेंद के लिए जाने जाते हैं. वह जसप्रीत बुमराह के बाद एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो सटीक लाइन और लेंथ पर यॉर्कर फेंकते हैं. कई क्रिकेट विशेषज्ञ नटराजन की तुलना बुमराह से भी करते हैं.
लेकिन वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने काफी समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. नटराजन ने भारत के लिए बहुत कम मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने विजयी मैच खेले हैं और उनका प्रभाव रहा है। आपको बता दें कि उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे.