वर्ल्ड कप 2023 में हुआ अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान समेत ये 3 बड़ी दावेदार टीम सेमीफाइनल से हुईं बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
These 3 big teams including Pakistan can be eliminated from World Cup 2023 semi-finals

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पहले दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान सभी 4 मैच हार गया. इस वजह से उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है. हालाँकि, वह पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए . पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. इसी वजह से आज यानी 4 नवंबर को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में जीत हासिल करना पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है. इस बीच जो समीकरण सामने आ रहे हैं, वो पाकिस्तान के लिए बुरे संकेत से कम नहीं हैं. क्या है पूरा मामला और क्या कहते हैं वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के आंकड़े आइये जानते हैं.

World Cup 2023 में पाकिस्तान का सफर खत्म!

PAK vs NZ (3)

मालूम हो कि शनिवार (4 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से है. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है. अगर कीवी टीम को इस पर विजय मिलती है तो उसके प्वाइंट टेबल में 10 अंक हो जाएंगे. इसके बाद उनका सामना श्रीलंका से होगा, जिसे जीतकर टीम 12 अंकों तक पहुंच सकती है. इससे टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. यानी कीवी टीम की जीत से पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर खत्म हो जाएगा.

4 टीमों का सफर एक साथ होगा खत्म

publive-image

पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड भी आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो जाएंगे. पाकिस्तान 7 मैचों में 6 अंक और 3 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. श्रीलंका 7 में से 2 जीत के साथ 5 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. नीदरलैंड भी 7 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 6 मैचों में 1 जीत के साथ 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है. बांग्लादेश को छोड़कर अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. इसलिए आज के पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का नतीजा 4 टीमों के लिए टूर्नामेंट का भविष्य तय करेगा.

भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

गोरतलब हो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लीग मैच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। 34 मैचों के बाद अंक तालिका में 14 अंकों के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दक्षिण अफ्रीका 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें 1 और जीत की जरूरत है. इसके बाद वह सेमीफाइनल में भी पहुंच जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि, उनके अभी तीन मैच बाकी हैं. न्यूजलैंड 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अगर उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसा करने पर न्यूजीलैंड के 10 अंक हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह

Pakistan Cricket Team New Zealand cricket team World Cup 2023