वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ये 2 विकेटकीपर, 1 को अभी तक नहीं मिला डेब्यू

Published - 21 Sep 2025, 11:01 AM | Updated - 21 Sep 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय टीम फिलहाल यूएई में इस वक्त एशिया कप खेल रही है। एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

2 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल है। ऐसे में इन दो विकेटकीपर खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। आखिर कौन है वो खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे Rishabh Pant

भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि पंत अभी भी रिकवरी कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं है। यही वजह है कि वह सीरीज में नहीं खेलेंगे।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात की जाए तो चोट की वजह से वो यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। अगर पंत फिट होते तो वह एशिया कप की टीम में खेलते हुए दिखाई देते, लेकिन चोट की वजह से वह फिलहाल बाहर चल रहे हैं।

ऋषभ पंत की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह दो भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि इनमें से एक खिलाड़ी का अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू भी नहीं हो सका है। इन दो खिलाड़ियों में ईशान किशन और नारायण जगदीसन का नाम सामने आ रहा है।

दोनों खिलाड़ियों की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में इस वक्त दोनों खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ईशान किशन टीम इंडिया के लिए पहले भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं और अब उनका दोबारा से कमबैक हो सकता है।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK 14th Match Prediction in Hindi: Super 4 का हाई वोल्टेज क्लैश, किसके पास है बढ़त, संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच रिपोर्ट

ईशान किशन

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया जा सकता है। ईशान ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जहां भी उन्होंने क्रिकेट खेली है हर जगह शतक जड़े हैं और टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया है। और अब पंत के चोटिल होने पर उनके लिए वापसी के दरवाजे भी खुलते हुए नजर आ रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है और पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट भी है। उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करते हैं और आक्रामक अंदाज में खेलते हैं।

एन जगदीशन

तमिलनाडु के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार है। जगदीशन की बात की जाए तो उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 47.50 की औसत से 3373 बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे वह तो उन्हें बैकअप के तौर पर भी बुलावा आया था लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें एक बार फिर से मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : सुपर-4 में श्रीलंका को हराने के बाद कप्तान लिटन दास ने भरी हुंकार, बोले 'हमें अपना ए गेम खेलना होगा'

ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोट लगी थी।

ईशान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में किया था।