6,6,6,6,6,4,4,4... , वेस्टइंडीज के इन 2 बल्लेबाजों की दमदार पारी, वनडे मुकाबले में 365 रन की साझेदारी से मचाई उथल-पुथल

Published - 04 Mar 2025, 07:34 AM

6,6,6,6,6,4,4,4...  वेस्टइंडीज के इन 2 बल्लेबाजों की दमदार पारी, वनडे मुकाबले में 365 रन की साझेदारी...
6,6,6,6,6,4,4,4...  वेस्टइंडीज के इन 2 बल्लेबाजों की दमदार पारी, वनडे मुकाबले में 365 रन की साझेदारी से मचाई उथल-पुथल  Photograph: (Google Images)

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ियों की खास बात यह तो चले चांद तक नहीं तो शाम तक. आयरलैंड के खिलाफ खेले पहले वनडे में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. 2 खिलाड़ी माज्ञ 10 स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन, उसके बाद क्या हुआ. वह आरलैंड के गेंदबाज ही बता सकते हैं. क्योंकि, पारी की शुरुआत करने आए कैबरियाई सलामी बल्लेबाजों ने तबीयत से कुटाई की और वनडे मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ 365 रन की साझेदारी हुई.

West Indies के इन 2 बल्लेबाजों ने वनडे में काटा बबाल

West Indies के इन 2 बल्लेबाजों में वनडे में काटा बबाल
West Indies के इन 2 बल्लेबाजों में वनडे में काटा बबाल Photograph: ( Google Image )

खबर साल 2019 की है. इस दौरान त्रिकोणीय सीरीज खेली गई. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और आयरलैंड (West Indies vs Ireland) के बीच डबलिन में खेला गया.पहली पारी में वेस्टइंडीज को आमंत्रित किया गया.कैबरियाई टीम ने पूरे 50 ओवर बैटिंग की और 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन ठोक दिए.

जिसमें 2 खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. पारी की शुरुआत करने आए शाई होप और जॉन कैम्पबेल खतरनाक लय में दिखे. आते ही रन बनाने का सिलसिला जारी रथा. पहला विकेट 47.2 ओवर्स में जॉन कैम्पबेल के रूप में गिरा. लेकिन, उन्होंने तब तक अपना काम कर दिया. उन्होने 137 गेंदों में 169 रन बनाए. जबकि साईं होप ने 152 गेंदों में 170 रन की पारी खेली.

Ireland vs West Indies, 1st Match at Dublin, TRI SERIES, May 05 2019 - Full Scorecard
Ireland vs West Indies, 1st Match at Dublin, TRI SERIES, May 05 2019 - Full Scorecard

शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने रद दिया इतिहास

वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए हुई सबसे पार्टनरशिप का जिक्र किया जाएगा तो सबसे पहले शाई होप और जॉन कैम्पबेल का नाम लिया जाएगा. इन दोनों खिलाड़ियों वो कर दिखाया तो वनडे क्रिकेट में सदियों से नहीं हुआ. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच वनडे में रिकॉर्ड तोड़ 365 रनों की पार्टनरशिप हुई. यब अब तक की वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में सामने आई. इससे पहले साल 2004 में 304 रनों की पार्टनरशिप इंजाम उल हक और फखर जाम के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई थी. लेकिन पहले नंबर पर वेस्टइंडीज (West Indies) के इन दोनों खिलाड़ियों का दबदबा जारी है।

Highest partnership for the first wicket in ODIs
Highest partnership for the first wicket in ODIs

वेस्टइंडीज ने 196 रनों के बड़े अंतर से जीता मैच

आयरलैंड और वेस्टइंडीज (Ireland vs West Indies, 1st Match) के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने इस मैच को 196 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. बता दें कि आयरलैंड की टीम को जीत के लिए 382 रनों का बड़ा टोटल मिला था. लेकिन, आयरलैंड की टीम 185 रनों पर ही ढेर हो गई.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच से पहले ऋषभ पंत के लिए आई खुशखबरी, टीम में कमबैक का मिला ईनाम

Tagged:

west-indies Ireland west indies cricket team Shai Hope
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.