आईपीएल 2022 में संभावित रूप से इन 2 शहर से होंगी नई टीमें, ये हो सकते हैं खरीददार

Published - 24 Dec 2020, 01:17 PM

खिलाड़ी

अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) की 89वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की गई। इस मीटिंग में आईपीएल सहित कई बड़े फैसले लिए गए। इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की आईपीएल 2022 से 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा लेंगी। अभी तक यह पुष्टि तो नहीं हुई है की कौन सी टीम टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। लेकिन जो रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार बात करें तो यह स्पष्ट नजर आ रहा है।

2022 में आईपीएल से जुड़ेंगी 2 नई टीमें

आईपीएल में जुडने वाली नई फ्रेंचाइजी के लिए अहमदाबाद का नाम सबसे आगे है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अहमदाबाद में 1 लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया है। ऐसे में यहाँ अगर आईपीएल के मैच होते है तो आईपीएल को अधिक दर्शक मिल सकेंगे।

वहीं दूसरी फ्रेंचाइजी को लेकर पुणे, कानपुर या लखनऊ का नाम रेस में है। हालांकि इसमें यह भी खबरे आ रही है की पुणे की टीम वापस आ सकती है। दरअसल पूर्व फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और अडानी टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है।

कौन हो सकते हैं खरीददार

आईपीएल

आईपीएल में जुडने वाली दो टीमों के लिए देश के कई बड़े बिजनेसमैन दिलचस्पी ले रहे हैं। रिपोर्ट आ रही है की अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी आईपीएल में फ्रेंचाइजी खरीदने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। बाकी कई गुजराती बिजनेसमैन के बीच हैदराबाद टीम को खरीदने के लिए टक्कर हो सकती है।

वहीं पूर्व फ्रेंचाईजी पुणे सुपरजाइंट्स को खरीदने के लिए संजीव गोयनका भी काफी दिलचस्पी दिखा सकते है। वहीं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भी IPL की नई फ्रेंचाइजी खरीदने के उत्सुक बताए जाते हैं। मोहनलाल हाल ही में खत्म हुए IPL के दौरान दुबई भी गए थे।

फरवरी मार्च में लग सकती है टीमों के लिए बोली

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब दोनों टीमों के पुष्टीकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर बताया था कि, जिन्हे आईपीएल टीम खरीदनी है आपको टेंडर मंगाने होंगे और बोली प्रक्रिया तैयार करनी होगी।

अधिकारी ने यह भी बताया की जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत तक बोली में अगर दो टीमें बाजी मारती हैं तो उन्हें नीलामी के लिए समय दिया जाना चाहिए, जो मार्च में आयोजित की जा सकती है।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल बीसीसीआई