New Update
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। रोहित के संन्यास के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। सूर्या को न सिर्फ टी20 की कमान सौंपी गई, बल्कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी में कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए गए।
इसके साथ ही टी20 टीम से ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया, जो हिटमैन की कप्तानी में भारत के मुख्य हथियार थे, इसलिए कहा जा रहा है कि 37 वर्षीय खिलाड़ी के टी20 से संन्यास लेने के साथ ही इन दो खिलाड़ियों का टी20 से करियर भी खत्म हो गया। कौन हैं ये, आपको बताते हैं
Rohit Sharma के संन्यास के बाद इन 2 खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म!
- मालूम हो श्रीलंका खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं।
- वहीं स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। इन दोनों का टी20 सीरीज में वापसी होना अच्छी खबर रही लेकिन रोहित के चहेते की नजरअंदाजगी ने कई बड़े सवाल उठा दिये हैं।
- क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया था।
- ऐसे में इन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया, यह थोड़ा समझ से परे है। खासकर कुलदीप यादव का चयन ना होना हैरान करने वाला फैसला है।
टी20 सीरीज से कुलदीप का पत्ता कटना बना सवाल का कारण
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव बेहद शानदार खिलाड़ी थे।
- पिच स्पिनरों के अनुकूल न होने के कारण वह शुरुआती कुछ मैच भले ही न खेल पाए हों। लेकिन इसके बाद सभी मैच उन्होंने खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 की औसत और 6 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए।
- ये आंकड़े बेहद शानदार और बेहतरीन हैं। लेकिन इसके बावजूद कुलदीप को टी20 सीरीज में स्पिनर के तौर पर नहीं चुना गया जो बेहद चौंकाने वाला रहा।
जिम्बाब्वे में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला
- युजवेंद्र चहल की बात करें तो उनका न चुना जाना भी चौंकाने वाला फैसला है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारत की टीम का हिस्सा थे।
- बेशक उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। लेकिन वे टीम का हिस्सा थे। चहल को न सिर्फ जिम्बाब्वे दौरे पर बल्कि श्रीलंका सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया, जो कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि चहल अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद वो भारत की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं
- इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि वे जल्द ही टीम इंडिया से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।