4 साल से सिर्फ नेट बोलर बन कर रह गए है यह 2 टेलेंटिड गेंदबाज, सिर्फ प्रैक्टिस का सामान समझती है BCCI

Published - 05 May 2025, 04:15 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:41 AM

4 साल से सिर्फ नेट बोलर बन कर रह गए है यह 2 टेलेंटिड गेंदबाज, सिर्फ प्रैक्टिस का सामान समझती है BCCI
4 साल से सिर्फ नेट बोलर बन कर रह गए है यह 2 टेलेंटिड गेंदबाज, सिर्फ प्रैक्टिस का सामान समझती है BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई युुवा खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा किया है. जिसमें रिंकू सिह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिन्होंनों कभी नहीं सोचा था कि अलीगढ़ की गली में क्रिकेट खेलने वाला एक साधारण सा लड़का टीम इंडिया का हिस्सा होगा. लेकिन, इस दौरान बीसीसीआई पर कई खिलाड़ियों को देरी से डेब्यू कराने आरोप भी लगे हैं.

वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अभिमन्यु अभी 30 का उम्र में प्रर्दापण का सपना देख रहे हैं. वहीं हम इस लेख में आपको 2 ऐसे होनहार खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो टेलेंटिड के बावजूद भी नेट गेंदबाज बनकर ही रह गए. आइए जानते हैं उन 2 खिलाड़ियों के बारे में...

BCCI : कुलवंत खेजरोलिया बनकर रहे गए नेट गेंदबाज ?

कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) टैलेंट के धनी है.बाए हाथ के तेज गेंदबाज में विकेटे लेने की कमाल की कला है.घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं.फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 73 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 4 बार 5 विकेट लिए हैं.

वहीं एक पूरी टीम को आउट करने का करिश्मा कर चुके हैं. लेकिन, BCCI ने मौका नहीं दिया है. वही आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. शुभमन गिल की कप्तानी में सिर्फ 1 मैच खेला है. उसके बाद नेट सेशन में बल्लेबाजों का अभ्यास कराए जाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

28 साल के मुकेश चौधरी का मौका मिल पाना मुश्किल

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. 17 मैचों में 30 विकेट अपने खाते में जोड़ी है. लेकिन, टीम इंडिया में खेलना का उनका ये सपना अभी भी सपना ही बना हुआ है. BCCI इस खिलाड़ी को मौका नहीं देने का मन बना चुका है.

वहीं आईपीएल में 1-2 मैच खिलाकर बाहर कर दिए जाते हैं. 18वें सीजन में चेन्नई का हिस्सा है. धोनी की कप्तानी में 2 मैच खेले हैं. उसके बाद से बेंच गर्म कर रहे हैं. बता दि कि मुकेश को टी20 विश्व कप 2022 में मुकेश नेट बॉलर के रूप में चुना गया था. ताकि खिलाड़ी बाएं हाथ के गेंदबाज पर अभ्यास कर सके

टीम इंडिया में जगह बनाना पाना मुश्किल !

टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कई खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में स्थायी कर ली है. लेकिन, BCCI युवा प्लेयर्स को मौके भी दिए हैं. लेकिन, मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) और कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) का मैन इन ब्लू में खेल पाना मुश्किल लग रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह फिलहाल टीम में बन पाना बड़ा ही मुश्किल है.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच SRH ने खेला बड़ा दाव, काव्या मारेन ने 5 विकेट हॉल लेने वाले एक्सपर्ट की कराई सर्पराइज़ एंट्री

Tagged:

bcci
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

GET IT ON Google Play