WTC के बचे मैचों में होगी इन 2 सितारों की बादशाहत, कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान!

Published - 11 Oct 2025, 12:27 PM | Updated - 11 Oct 2025, 12:28 PM

WTC

WTC: भारतीय टीम ने लगातार दो बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार उन्हें शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था। साल 2021 के फाइनल में भारत को कीवियों ने हराया तो 2023 के खिताबी मैच में कंगारुओं से हारकर भारतीय टीम का आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।

अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और शानदार मौका है। जबकि इस टूर्नामेंट में बचे हुए WTC मैचों के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान भी हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार बोर्ड ने किन खिलाड़ियों पर ट्रॉफी जीतने का दांव लगाया है।

WTC में कमान संभालेगा ये खिलाड़ी

भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के साथ किया था। इस सीरीज में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी गई थी और भारत ने गिल की कप्तानी में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

भारतीय टीम ने गिल के अंडर पांच टेस्ट मैच की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर दिया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम का नियमित कप्तान नियुक्त कर दिया गया। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ भी गया है और आगे भारत WTC के अंडर जीतनी भी टेस्ट सीरीज खेलेगा उनमें गिल का कप्तान बनना फिक्स माना जा रहा है।

पंत होंगे फिक्स उप कप्तान

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उप कप्तान बनाया गया था लेकिन चौथे टेस्ट की पहली पारी में क्रिस वोक्स की घातक गेंद पंत के पैर पर जा लगी थी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि, अब पंत की हालात में सुधार है पर उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।

मगर उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में जितनी श्रृंखलाएं खेलेगी उनमें पंत ही भारत के उप कप्तान होंगे। बता दें कि, यह फैसला पंत के हालिया फॉर्म और उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए लिया गया है।

WTC में भारत के बचे मैच

भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेल चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। इसके अलावा भारत को नवंबर में साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद जुलाई 2026 में भारत-श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज आयोजित की जाएगी।

वहीं, नवंबर 2026 में टीम इंडिया दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कीवी लैंड का दौरा करेगी। WTC साइकिल का अंत भारतीय टीम 2027 में टेस्ट सीरीज के लिए करेगी। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी जो कि पांच टेस्ट मैच की रहने वाली है। इसके अलावा जून 2026 में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भी खेलना है। यानी टीम इंडिया को WTC में अब 11 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, केएल, गिल, जडेजा, बुमराह...

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है?

भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल के फिक्स उप कप्तान ऋषभ पंत होंगे?