टीम इंडिया के लिए सालों पहले अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास लेना बचा है आखिरी विकल्प
Published - 06 Jul 2025, 10:10 AM | Updated - 06 Jul 2025, 10:20 AM

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हर साल नए खिलाड़ी उभरते हैं, टीम में अपनी जगह बनाते हैं और कई बार पुराने सितारों को पीछे छोड़ जाते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्होंने कभी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया, फिर भी समय के साथ टीम से बाहर हो गए और लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
अपने दम पर भारत को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं, लेकिन अब उनकी वापसी काफी मुश्किल लग रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई सालों पहले ही अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया था। अब इनके पास संन्यास के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर….
Team India के लिए सालों पहले अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके ये 2 दिग्गज खिलाड़ी!
चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) का स्तम्भ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इस फॉर्मेट में खेले हुआ लंबा समय हो गया है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह सराहनीय है। राहुल द्रविड़ के बाद उन्होंने लंबे समय तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम में 'नई दीवार' की भूमिका निभाई है।
इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली, लेकिन 2018-19 और 2020-21 की ऐतिहासिक सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपना नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज कर लिया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से न केवल रन बनाए बल्कि बाकी बल्लेबाजों के लिए नींव भी तैयार की। हालांकि, साल 2023 से ही वह टेस्ट टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं, अब शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से उनका वापसी करना नामुमकिन लग रहा है।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के एक और महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं, खासकर विदेशी सरजमीं पर. 2013 में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी सधी हुई बल्लेबाजी, ठोस तकनीक और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाने की क्षमता से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक 2020-21 टेस्ट सीरीज़ में, उन्होंने विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया और भारत को यादगार जीत दिलाई, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।
इस दौरान उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों का बेजोड़ प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन भारतीय चयनकर्ता जुलाई 2023 से अजिंक्य रहाणे की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। फॉर्म में गिरावट और श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाजों के उदय ने उन्हें टीम से बाहर रखा है। वहीं, अब टीम (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने के कारण उनकी वापसी और भी मुश्किल हो गई है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर