शुभमन गिल के कप्तानी की मनमानी की सजा भुगत रहे हैं ये 2 स्टार खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर बनकर रह गए हैं सिर्फ मजाक
Published - 01 Aug 2025, 11:25 AM | Updated - 01 Aug 2025, 11:35 PM

Shubman Gill : रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया उत्तराधिकारी चुना गया है. इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल को कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला तो 8 साल बाद करूण नायर की वापसी हुई.
लेकिन, शुभमन गिल की कप्तानी में 2 होनहार खिलाड़ियों का करियर बर्बाद होता दिख रहा है. दोनों खिलाड़ी 5 मैचों की सीरीज में पूरे दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह गए. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
Shubman Gill की कप्तानी में इन 2 प्लेयर्स को नहीं मिला मौका
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं. इस सीरीज में कप्तान रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना गया है. उनकी कप्तानी में युवा टीम ने इंग्लैंड को कड़ी चुनौती पेश की है. भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हैं. ओवल टेस्ट में भारत की कोशिश रहेगी कि सीरीज को 2-2 से बराबर किया जाए।
लेकिन इस दौरान गिल की कप्तानी पर सवालिया निशान भी बने हुए हैं. उन्होंने प्लेइंग-11 का सिलेक्शन सही ढंग से नहीं किया. वहीं गेंदबाजों के अच्छे से इस्तेमान करने में असफल रहे. वहीं अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू मौका मिलना चाहिए था. उन्होंने पहले साई सुदर्शन का डेब्यू करा दिया. वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने भी इस बात सवाल खड़े किए थे.
वहीं दूसरी ओर उन्होंने पूरी सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज किया. जबकि स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को एकादश में शामिल करने की कोई जरूरत ही नहीं समझी ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर बेंच गर्म करते हुए नहीं नजर आए.
ओवल टेस्ट में अर्शदीप नहीं बल्कि फ्लॉप प्रसिद्ध कृष्णा को किया बैक
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी ने ओवल टेस्ट में सभी हैरान कर दिया. इसके पीछे कारण था बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का डेब्यू ना होना. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. हालांकि, उनके डेब्यू का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ प्रदर्शन के चलते अर्शदीप सिंह को ओवल में मौका मिल सकता है.
लेकिन, कप्तान के उन्हें चांस नहीं बल्कि पूरे दौरे पर महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में बैक किया. बता दें कि रेड बॉल में अर्शदीप एक दमदार गेंदबाज हैं. अबतक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं. उनके पास स्विंग कराने की कला है. नई गेंद से विकेट लेने की माद्दा रखते हैं. मगर ऐसा लगा रहा है मानों जैसे शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्हें मौका देने के पक्ष में ही नहीं है.
इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप यादव पिलाते रह गए पानी
इंग्लैंड दौरे के लिए बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को भी स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में उन्हें 5 मैचों की टेस्टी सीरीज में एक भी मुकाबले में खेलने का अवसर नहीं मिला. कप्तान ने प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की मंशा के साथ उतरे.
उन्होंने बॉलिंग ऑल राउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर पर बड़ा दांव खेला. पूरी सीरीज में उन्होंने प्रोपर स्पिनर गेंदबाज के साथ जाने की अप्रोज नहीं दिखाई. बता दें कुलदीप को पूरे दौरे पर निराशा हाथ लगी है. उन्हें ऐसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 24 पारियों में 56 विकेट लेने का करिश्मा किया है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर