भारत छोड़ अब ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट खेलने वाले हैं ये 2 स्टार खिलाड़ी, 21 तारीख से शुरू हो रही सीरीज में मिला मौका

Published - 08 Aug 2025, 01:57 PM | Updated - 08 Aug 2025, 02:19 PM

These 2 Star Players Are Going To Leave India And Play Cricket In Australia The Series Will Start From 21st 1

Australia: टीम इंडिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार सीरीज खेलनी है। साल के आखिर में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम सीरीज खेलने लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन इससे पहले कंगारू टीम भारत आने वाली है। जहां पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ में टीम तीन वनडे और दो मल्टी डे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम का भी ऐलान हो चुका है।

ऑस्ट्रेलियन बोर्ड (Australia) ने भारत में सीरीज खेलने लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। ये सीरीज 21 तारीख से खेली जाएगी। बोर्ड ने भारत के दो खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर चौंका दिया है। कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी और कैसा है पूरा स्कवॉड? कब से होने वाली है सीरीज? जानिए...

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम आई सामने, प्लेइंग-XI में एक साथ उतरेंगे 6 ऑलराउंडर

भारत और Australia के बीच होनी है सीरीज

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरा खत्म करके भारत लौट आई है। अब टीम इंडिया अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारी कर रही है। इसी बीच भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंंडर-19 (Australia Under 19 Team) टीम के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज और दो मल्टी डे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ है। अंडर-19 टीम के बीच होने वाली ये सीरीज 21 सितंबर से शुरु होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम की स्क्वाड में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी स्थान दिया गया है।

Australia के खेलते नजर आएंगे दो भारतीय मूल के खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच होने वाली इस सीरीज में भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को यलो जर्सी में खेलते देखा जाएगा। विरोधी टीम की ओर से ऐलान की गई ऑस्ट्रेलियन स्क्वाड में आर्यन शर्मा और यश देशमुख का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, आर्यन शर्मा विक्टोरिया के बल्लेबाज हैं। जबकि यश देशमुख न्यू साउथ वेल्स ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

आयुष म्हात्रे करेंगे Australia के खिलाफ कप्तानी

These 2 Star Players Are Going To Leave India And Play Cricket In Australia The Series Will Start From 21st

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड़ के खिलाफ भी कप्तानी की है। इस टीम में वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू, नमन पुष्पक जैसे खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इस सीरीज में एक बार फिर से वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की परफॉर्मेंस पर नजर होगी। दोनों प्लेयर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी।

Australia अंडर-19 टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर।

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न

इडिया अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।

तारीखमैचवेन्यू
21 सितंबर 2025पहला यूथ वनडेनॉर्थ
24 सितंबर 2025दूसरा यूथ वनडेनॉर्थ
26 सितंबर 2025तीसरा यूथ वनडेनॉर्थ
30 सितंबर 20253 अक्टूबर 2025मल्टी डे 1नॉर्थ
7 अक्टूबर 202510 अक्टूबर 2025मल्टी डे 2मकाय

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने बदला कप्तान, KKR-RCB-CSK के लिए खेल चुके इस 40 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Tagged:

Team Australia ind vs aus india vs australia cricket news Vaibhav Suryavanshi india under 19 team Ayush Mhatre
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर