मैनचेस्टर टेस्ट के बाद ही फ्लाइट पकड़कर भारत लौटेंगे ये 2 खिलाड़ी, एक का करियर हमेशा के लिए खत्म
Published - 26 Jul 2025, 09:01 AM

Table of Contents
Manchester Test: इंग्लैंड टीम के खिलाफ जारी मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय टीम को इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेंट में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर मैनचेस्टर टेस्ट जीतने की हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ी मैच जीतने की कोशिश में हैं।
लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर भारतीय टीम के दो खिलाड़ी फ्लाइट पकड़कर चौथे टेस्ट के बाद भारत लौट सकते हैं। सिर्फ ये ही नहीं, दोनों खिलाड़ियों में एक के करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लग सकता है। कौन है ये दोनों खिलाड़ी? किसके करियर के खत्म होने की हो रही बात? जानिए...
ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेले जा रहे टेस्ट के पहले ही दिन इंजर्ड हो गए थे। पहले दिन क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के दाहिने पैर पर लगी थी, जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे। खिलाड़ी रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए चले थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज को हॉस्पिटल भी जाना पड़ा था। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। जहां पर उन्होंने 54 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि ओवल टेस्ट के लिए ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी पैर की चोट की वजह से वो मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनके स्थान पर टीम ध्रुव जुरेल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद ऋषभ पंत को भारत रवाना किया जा सकता है। बता दे, इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला काफी तेजी से रन बना रहा है। वो अब तक इस सीरीज में दो सेंचुरी के साथ ही तीन हाफ सेंचुरी भी बना चुके हैं।
करुण नायर

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर भी मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के बाद भारत वापस लौट सकते हैं। वो भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर लगातार तीन मैचों में मौका दिया जाने के बाद भी वो रन बनाने में असफल रहे थे। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से ड्रॉप कर दिया था।
इसके बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो काफी भावुक हो जाते हैं, जिसके बाद केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना दे सकते हैं। माना जा रहा है कि वो मैनचेस्टर टेस्ट के बाद खुद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। जिसके बाद उन्हें वापस भारत भेजा जा सकता है। करुण नायर का करियर इंग्लैंड दौरे के साथ ही खत्म हो सकता है।
Manchester Test में टीम इंडिया को चाहिए जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां पर भारतीय टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है, जबकि मेजबान देश ने दो मैचों में जीत हासिल करके 2-1 में बढ़त बना ली है। अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हालात में जीत चाहिए। इस मैदान के इतिहास पर नजर डालें, तो टीम इंडिया ने यहां कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर