ओवल टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 खिलाड़ी, 4 अगस्त को आखिरी बार पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी
Published - 28 Jul 2025, 11:38 AM | Updated - 28 Jul 2025, 11:41 AM

Oval Test: मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने हार को टाल दिया और मैच ड्रॉ रहा। भारत और इंग्लैंड सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र और वॉशिंगटन सुंदर ने अंग्रेजों की क्लास लगा दी। एक समय पर जो मैच इंग्लिश टीम की गिरफ्त में था, दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर वो मैच अपने नाम कर लिया। सिर्फ ये ही नहीं दोनों स्टार प्लेयर्स ने शतक भी लगाया।
लेकिन यहां पर हम आपको ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि आगामी टेस्ट यानी कि ओवल टेस्ट (Oval Test) मैच के बाद भारतीय टीम की सफेद जर्सी में शायद ही नजर आए। ओवल टेस्ट की शुुरुआत 31 जुलाई से होगी और 4 अगस्त से ये दौरा समाप्त हो जाएगा।
ओवल टेस्ट (Oval Test) के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर शायद ही मौका देंगे। कौन हैं ये दो खिलाड़ी? ओवल टेस्ट के साथ ही खत्म हो सकता है इसका करियर? जानिए...
ये भी पढ़ें- Oval Test से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान इंजर्ड होकर श्रृंखला से बाहर
करुण नायर

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड-भारत सीरीज में करीब 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर ने वापसी की थी। खिलाड़ी के लिए साल 2016 काफी शानदार रहा था। लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। करुण नायर की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें टीम इंडिया के लिए वापसी का मौका नहीं मिला था।
लेकिन इस बार डोमेस्टिक लेवल पर खिलाड़ी ने 9 शतक लगा डाले, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए और एक बार फिर से परफॉर्मेंस के दम पर खिलाड़ी को टीम में वापसी का मौका मिला। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ उन्होंने डबल सेंचुरी भी लगी दी।
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीनों मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग-11 में कप्तान शुभमन गिल ने स्थान दिया। लीड्स में नंबर-6 पर परफॉर्म न पाने के बाद उन्हें नंबर-3 पर भी स्थान दिया गया। लेकिन एक भी मैच में उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी भी नहीं निकली। जिसके चलते उन्हें मैनचेस्टर के मैदान पर ड्रॉप कर दिया गया। मैच के दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिसमें वो काफी भावुक लग रहे हैं और उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें संभालते दिख रहे हैं। जिसे देखकर माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट (Oval Test) के साथ ही वो अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के लिए भी भारत-इंग्लैंड सीरीज किसी बड़े मौके से कम नहीं थी। खिलाड़ी को साल 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से वो अपने कमबैक का इंतजार कर रहे थे।
आखिरकार भारत-इंग्लैंड सीरीज में उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया। हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें शुरुआती मैच में खेलने का अवसर दिया। लेकिन लीड्स के मैदान पर खिलाड़ी सिर्फ दो ही विकेट हासिल कर सके।
जिसके बाद शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन इसी सीरीज में दवाब में खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में खिलाड़ी को दोबारा प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। लेकिन इस मैच मे पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले और इंग्लिश टीम के खिलाफ वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
जिसके बाद माना जा रहा है कि 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी का करियर ओवल टेस्ट (Oval Test) के बाद खत्म हो सकता है। अब सेलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं देंगे। हालांकि, अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियिल जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर