इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी अपने देश के लिए नहीं पहनेंगे टेस्ट जर्सी
Published - 09 Jul 2025, 10:20 AM | Updated - 09 Jul 2025, 10:28 AM

Table of Contents
England: टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है। अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसके मुताबिक सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होगा।इस मैच से पहले दो खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक वे टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए जानते हैं...?
England टेस्ट सीरीज के बाद ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा
इंग्लैंड सीरीज (England Series) के बाद जो खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, उनमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और क्रिस वोक्स शामिल हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच दोनों के लिए आखिरी हो सकता है। अब ये दोनों क्यों संन्यास ले सकते हैं। जरा ये भी जान लेते है
रवींद्र जडेजा
शुरुआत करते हैं रवींद्र जडेजा से। दरअसल रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन सामान्य देखा जा रहा है। पहले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने बल्ले से अच्छा योगदान जरूर दिया। दूसरे मैच में उन्होंने बल्ले से दोनों पारियों में क्रमश: 89 और 69 रन बनाए। लेकिन गेंदबाजी में वे फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया।
कैसा रहा जडेजा का करियर?
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि पिछले कुछ सालों से जडेजा को टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं, खासकर विदेशी धरती पर उन्हें विकेट लेने में दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि वे संन्यास इंग्लैंड (England) दौरा खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
- अगर उनके ओवरऑल टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 81 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 3406 रन निकले हैं।
- इन मैचों में उनका औसत 34 का रहा है। साथ ही 4 शतक और 21 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
- उन्होंने 23.98 की शानदार औसत और 58.10 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट लिए हैं।
क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स इंग्लैंड (England) के अनुभवी ऑलराउंडर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खासकर विदेश में उनका प्रदर्शन अक्सर आलोचकों की नजरों में रहा है। हाल ही में भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं। वह भारत के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए हैं। उनका ऐसा प्रदर्शन काफी समय से देखने को मिल रहा है।
अगर वह भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं। तो वह जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी उम्र 36 साल है और इंग्लैंड की टीम ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करती नजर आती है।
क्रिस वोक्स का प्रदर्शन
- क्रिस वोक्स के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड (England)के लिए कुल 59 मैच खेले हैं।
- इन मैचों में उनके बल्ले से 25.90 की औसत से 2,020 रन निकले हैं।
- साथ ही एक शतक और 7 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा उन्होंने 184 विकेट लिए हैं।
अजीत अगरकर के रहम पर इंग्लैंड गया ये खिलाड़ी, अगले 35 दिन में करने वाला है संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर