New Update
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें कई नए खिलाड़ी उभर कर सामने आए थे. पिछले ऑक्शन में समीर रिज़वी और रॉबिन मिंज जैसे खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिले थे. हालांकि मेगा ऑक्शन में भी कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां जमकर बोली लगाने के लिए तैयार हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहें हैं 2 खिलाड़ी की जो इन दिनों यूपी टी-20 लीग में भौकाल काट रहे हैं. इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अच्छी खासी रकम मिल सकती है.
इन 2 खिलाड़ियों का धुआंधार प्रदर्शन
- हम बात कर रहे हैं आर्यन जुयाल की, जो इन दिनों गोरखपुर लायंस का हिस्सा हैं. उन्हें 5 लाख रुपये में टीम ने हिस्सा बनाया. लेकिन काम वो करोड़ों रुपये वाला कर रहे हैं.
- आर्यन ने नोएडा सुपरकिंग्स के खिलाफ 54 गेंद में 104 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अगले दो मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी के तौर पर जीशान अंसारी हैं, जिन्होंने अब तक 3 मैच में 9 विकेट हासिल किया है.
- जीशान को मेरठ मेरिविक्स ने 2.5 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वो कानपुर के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट भी झटक चुके हैं.
लंबी है संघर्ष की कहानी
- आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने 2017-18 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी के लिए पर्दापण किया था. आर्यन जुयाल ने अंडर 19 विश्व कप 2018 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की जीत की कहानी में अहम भूमिका निभाई थी.
- वहीं बात जीशान अंसारी की करें तो उन्हें यूपी टी-20 लीग तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. पिता के पास 300 रुपये एकेडमी फीस देने के लिए भी पैसे नहीं थे.
- जीशान के कोच ने उनके लिए कोचिंग फ्री कर दी. दोस्तों ने मिलकर जीशान को जूते भी दिलाए. बाद में जीशान ने अंडर 19 विश्व कप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया
आईपीएल में हो सकते हैं मालामाल
- आर्यन जुयाल और जीशान अंसारी जिस तरह यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अगर दोनों खिलाड़ी आने वाले कुछ मैच में ऐसा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे तो आईपीएल 2025 (IPL 2025)उनके लिए यादगार हो सकता है.
- मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां इन दो खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन