इंग्लैंड दौरे पर जाने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, कोच गंभीर फ्लॉप होने के बावजूद दे रहे प्लेइंग 11 में मौका
Published - 03 Jul 2025, 11:45 AM | Updated - 03 Jul 2025, 11:53 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया एजबेस्टन के मैदान पर उतरी हुई है। मैच का पहला दिन बीत चुका है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए हैं। दूसरे मैच के दौरान प्लेइंग 11 को लेकर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस दौरान दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो स्क्वाड में जगह बनाने के लायक भी नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में कोच गौतम गंभीर बार-बार आजमा रहे हैं।
Gautam Gambhir ने इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों के लिए बने मसीहा

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। इस दौरान सुनने में आया कि बुमराह को आराम दिया गया है, जो कि बेहद चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच करीब 7-8 दिन का अंतर था।
ऐसे में बुमराह इस दौरान रिकवर हो सकते थे। लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया गया। वो भी तब जब भारत सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। कुलदीप यादव भी जगह बनाने के हकदार थे, क्योंकि एजबेस्टन में उनकी गेंद अच्छी स्पिन होती है। लेकिन दोनों को मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया।
नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिए जाने पर उठे सवाल
बेशक, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन ये दोनों इंग्लैंड दौरे पर जगह पाने के हकदार नहीं हैं। सबसे पहले बात करते हैं नितीश की। नितीश एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस दौरे पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। तो फिर नितीश को क्यों चुना गया ?
आपको बता दें कि वे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही एकमात्र कारण था कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौका दिए जाने को लेकर सवाल उठ रहे है। दरअसल नीतीश को नंबर 6 पर मौका दिया गया था। इस दौरान किसी प्रापर बल्लेबाज को मौका देना एक फैसला सही हो सकता था।
वाशिंगटन सुंदर से पहले कुलदीप यादव मौका पाने के थे हकदार
वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका देना भी समझ से परे है। क्योंकि वह ऑफ स्पिनर हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का दोनों ऑफ स्पिनरों को प्लेइंग 11 में एक साथ खिलाने का यह फैसला भी अजीब है।
अगर उन्हें दो स्पिनर खिलाने होते तो दूसरे स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता था। क्योंकि मैच में कलाई के स्पिनर ज्यादा कारगर साबित होते हैं। लेकिन कुलदीप की जगह वॉशी को चुना गया। यह फैसला काफी डिफेंसिव लगता है। क्योंकि वॉशी बल्लेबाजी भी करते हैं।
अब तक टेस्ट में दोनों का ही ऐसा रहा है करियर
अगर वॉशिंगटन सुंदर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 3 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने इतने ही मैचों में 468 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 5 मैचों में उनके बल्ले से कुल 295 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं।
Tagged:
team india Gautam Gambhir England Cricket Team Washington Sundar Nitish Kumar Reddy England vs Indiaऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर