सेमीफाइनल खेले थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले से निकाल रहे बाहर!
Published - 07 Mar 2025, 06:10 AM

Table of Contents
दुबई में 9 मार्च को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम सामने होगी. खेल पंड़ितों को मानना है कि कीवी टीम फाइनल में भारत को कड़ी चुनौति दे सकती है. जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय कप्तान खिताबी मुकाबले में एकदश में 1 नहीं 2 बड़े बदलाव कर सकत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सेमीफाइनल में खेलने वाले इन 2 खिलाड़ियों से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल मुकाबले में उन्हें बेंच पर बिठा सकते हैं.
फाइनल मुकाबले में Rohit Sharma कर सकते हैं बड़ा बदलाव?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/8yGJCq6nKSO4rAnCyDuU.jpg)
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है. लेकिन, उससे पहले भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी ? इस पर अभी से चर्चा जोरो पर है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ दुबई में खेल चुकी है. उस मुकाबले में कीवी टीम ने भारतीय टीम को टफ टाइम दिया था. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खास प्लानिंग के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकते हैं. वही साधारण प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और कुलदीप यादव को फाइनल से बाहर किया जा सकता है.
सेमीफाइनल में खराब प्रदर्शन से कप्तान को किया था निराश
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया गया था. गिल इस अहम मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए. वहीं स्पिन ट्रैक पर चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव की ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए. कुलदीप ने 8 ओवर्स गेंदबाजी की और 5.50 की इकॉनॉमी से 44 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं चटका सके. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी मैच से उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
बेंच प बैठे इन 2 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्तम !
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल मुकाबले से शुभमन गिल और कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर करते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ? यह अपने आप में एक बड़ा सवाला है. खेल पड़ितों की माने बेंच गर्म कर रहे गिल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है जो फाइनल मुकाबले में एक्स फैक्टर साबित हो सकते है. वहीं कुलदीप की जगह वाशिंटन सुंदर को चुना जा सकता है जो स्पिन बॉलिंग के साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग- XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े: सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया से होगा बाहर, यशस्वी जायसवाल बनेंगे राह में रोड़ा
Tagged:
shubman gill kuldeep yadav Champions trophy 2025 Rohit Sharma