अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलना चाहते टीम इंडिया के ये 2 स्टार खिलाड़ी, अचानक नाम वापस लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन

Published - 24 Dec 2023, 07:46 AM

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलना चाहते टीम इंडिया के ये 2 स्टार खिलाड़ी, अचानक नाम वापस लेकर बढ़ाई...

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार 26 दिसंबर को फील्ड पर दिखेंगे. 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज (SA vs IND) शुरु हो रही है. पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट खेलना हमेशा से ही मुश्किल रहा है. इसी बीच भारत को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग चुके हैं. पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की इन 2 खिलाड़ियों ने अचानक नाम वापस लेकर टेंशन बढ़ा दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई Rohit Sharma की टेंशन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 खिलाड़ियों की वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की परेशानी बढ़ गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी से रिकवर करने में कामयाब नहीं हो पाए और वे इस सीरीज से बाहर हो गए. विश्व कप में जिस तरह का प्रदर्शन शमी का रहा था उसके बाद कप्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनसे काफी उम्मीद थी क्योंकि साउथ अफ्रीका की स्थितियां उनकी गेंदबाजी को सूट करती हैं.

इसके अलावा ईशान किशन ने भी सीरीज से अपना नाम लेकर कप्तान की टेंशन बढ़ाई है. मानसिक स्थिति में स्थिरता लाने के लिए अपना नाम वापस लेने वाले ईशान का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा था.

इस खिलाड़ी के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं

Virat Kohli
Virat Kohli

पहला टेस्ट शुरु होने के 2 पहले खबर आई थी कि विराट कोहली निजी कारण से भारत आए थे. फिर खबर आई की वे भारत नहीं बल्कि लंदन गए थे. विराट के लंदन जाने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन वे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है. अगर विराट पहले टेस्ट से बाहर नहीं होते हैं तो ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए झटका होगा क्योंकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के न होने से मध्यक्रम वैसे ही कमजोर है. ऋतुराज गायकवाड़ भी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं.

रोहित के सामने है ये बड़ी चुनौती

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने की चुनौती है. भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाई है. अगर रोहित ऐसा कर पाते हैं तो उनके नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ जाएगी. टीम इंडिया ये इतिहास रचने में सक्षम है. देखना होगा प्लेइंग XI में कौन कौन उपलब्ध हो पाता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 जीतने के लिए RCB ने चुरा ली इस चैंपियन फ्रेंचाइजी की आधी टीम, अब ट्रॉफी का इंतजार होगा खत्म

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या, किसे होना चाहिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान, जानिए किसका पलड़ा है भारी

Tagged:

Virat Kohli ISHAN KISHAN team india Rohit Sharma sa vs ind Mohammed Shami