SRH के लिए सिर दर्द बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, अगले सीजन में काव्या मारन कर देंगी रूखसती, 28 करोड़ पर फेरा है पानी

Published - 26 Apr 2025, 08:11 AM

Kavya Maran, ipl 2025 , Sunrisers Hyderabad, Abhishek Sharma, Travis Head

Kavya Maran: काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। बेशक पैट कमिंस की टीम ने यह मैच जीत लिया है। लेकिन मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले सीजन में फाइनल खेलने वाली SRH के लिए इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

अब सवाल यह है कि आखिर इस टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि यह एक साल के अंदर ही अर्श से फर्श पर आ गई। वो भी तब जब इस टीम की बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में क्या वजह है कि यह टीम इस साल इतना खराब खेल दिखा रही है, तो इसके पीछे सबसे अहम योगदान दो खिलाड़ियों का है। कौन है ये, चलिए आपको बताते हैं

इन दो खिलाड़ियों की वजह से Kavya Maran की SRH खराब प्रदर्शन कर रही है

CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, SRH ने 18 साल में पहली बार रच पाई ये असंभव रिकॉर्ड
CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, SRH ने 18 साल में पहली बार रच पाई ये असंभव रिकॉर्ड Photograph: ( Google Image )

दरअसल, आईपीएल 2024 में काव्या मारन की SRH के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ने टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर 300 आईपीएल रन बनाने का सपना दिखाया है। पिछले सीजन में इन दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो हेड ने 40 की औसत और 191 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। साथ ही 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया था। अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन में 16 मैच खेले और 32 की औसत और 203 की स्ट्राइक रेट से कुल 484 रन बनाए। साथ ही 3 अर्धशतक लगाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने कुल 42 छक्के लगाए

Kavya Maran की SRH ने हेड और अभिषेक को 28 करोड़ में रिटेन किया

काव्या मारन की मालिकाना हक वाली टीम ने पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के कारण ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को काफी ऊंची कीमत पर रिटेन किया था। दोनों को 14-14 करोड़ में रिटेन किया गया था। लेकिन मौजूदा सीजन में प्रदर्शन पिछले सीजन का सिर्फ 30 फीसदी ही है। यानी दोनों खिलाड़ियों ने कुछ पारियों में योगदान जरूर दिया है। लेकिन वे लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं। अभिषेक ने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन बनाए थे। हेड ने भी कुछ पारियां खेली थीं। लेकिन वे लगातार रन नहीं बना पाए हैं।

एसआरएच अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है

यही वजह है कि आईपीएल 2025 में एसआरएच (Kavya Maran) कुछ खास नहीं कर पाई है। हालांकि गणितीय रूप से टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन उन्हें हर मैच जीतना होगा। गौरतलब है कि पिछले साल आरसीबी भी इसी तरह आखिरी 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी।

ये भी पढ़िए :IPL 2025 में खराब प्रदर्शन कर इन 3 खिलाड़ियों ने तोड़ा गौतम गंभीर का विश्वास, इंग्लैंड दौरे पर जाना हुआ कैंसिल!

Tagged:

IPL 2025 SRH Sunrisers Hyderabad Travis Head kavya maran