हर टेस्ट मैच की प्लेइंग- XI में शामिल होने लायक है ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका
Published - 11 Jul 2025, 11:50 AM | Updated - 25 Jul 2025, 01:38 AM

Shubman Gil : भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 खिलाड़ियों का चयन किया था. जिसमें 2 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों को चुना गया है जो हर टेस्ट में खेलना डिजर्व करते हैं.
लेकिन, नए कप्तान के नेतृत्व में वो दो होनहार खिलाड़ी सिर्फ बेंच गर्म करते ही नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो 2 धुरंधर खिलाड़ी जिन्हें मौका ना देकर गिल (Shubman Gil) बड़ी गलती कर रहे हैं!
Shubman Gill की कप्तानी में बेंच गर्म कर रहे हैं ये 2 खिलाड़ी
जब किसी भी प्रारूप में कप्तान बदलता है तो टीम की सोच ही नहीं बल्कि पूरा स्क्वाड ही बदल जाता है. ऐसा क्रिकेट में अनेकों बार देखा गया है. धोनी की कप्तानी में जो खिलाड़ी खेले. उन्हें विराट की कैप्टेंसी में कम चांस मिला. वहीं रोहित ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिन्हें रोहित का चहेता माना जाता था अब वो खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में बेंच गर्म कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने पसंदीदा और बेस्ट-11 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड से लोहा ले रहे हैं. वहीं उनकी कप्तानी में विकेटटेकिंग गेंदबाज कुलदीप यादव और अर्शदीप सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए हैं. उन्हें अभी तक किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है.
शुरूआती 3 टेस्ट में कुलदीप को किया गया नजरअंदाज
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर बड़े से बड़े बल्लेबाज को नचाने का नाम किया है. उनकी गिनती मुश्किल गेंदबाजों में होती है. उनके विरूद्ध रन बनाना आसान नहीं रहता है. इसलिए उन्हें विकेटटेकिंग गेंदबाज माना जाता है. उनके आंकड़े देखे तो कुलदीप ने वनडे में 181, टी20 में 69 और टेस्ट में 24 पारियों में 56 विकेट चटका चुके हैं.
13 टेस्ट में उन्होंने 4 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा किया है. लेकिन नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में शुभमन गिल सिर्फ पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन, कप्तान उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने का साहस नहीं दिखाया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 11 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.
गिल की कप्तानी में अर्शदीप सिंह डेब्यू के लिए तरसे
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना गया है. माना जा रहा था कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में उनका टेस्ट में डेब्यू हो सकता है. सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन, कप्तान ने उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने की कोई जरूरत नहीं समझी है.
बता दें कि अर्शदीप व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी परफॉर्म से बता चुके हैं कि वो कितने काबिल गेंदबाज हैं. उनके पास अच्छी रफ्तार है. एक टप्पे पर सटीक लाइनलेंथ से बॉलिंग कर सकते हैं, स्लोअर-वन और योर्कर उनकी ताकत है. किसी भी बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं.
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. यहां बॉलिंग करने का पूरा अनुभव है. लेकिन, अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका पर्दापण होता है या नहीं.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, 34 की उम्र में दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर