टीम इंडिया पर बोझ साबित हो रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से होंगे बाहर

Published - 06 Jul 2025, 08:45 AM | Updated - 06 Jul 2025, 09:07 AM

Team India 25

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज (England vs India) में भारतीय टीम (Team India) के लिए अब तक कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है। शुरुआती टेस्ट मैचों में उनकी लगातार असफलता टीम पर भारी पड़ रही है, जिससे लॉर्ड्स में होने वाले अगले महत्वपूर्ण मुकाबले से उनके बाहर होने की संभावना बढ़ गई है। ये खिलाड़ी न केवल रन बनाने में विफल रहे हैं, बल्कि टीम की रणनीति और संतुलन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे बताने जा रहे हैं जो लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया (Team India) के लिए बोझ साबित हुए। इनके लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम प्रबंधन कड़े फैसले लेकर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये दो खिलाड़ी

Team India पर बोझ साबित हो रहे हैं ये 2 खिलाड़ी

करुण नायर

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में करुण नायर (Karun Nair) का सफर अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज से जो उम्मीदें थीं, वे इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पूरी तरह से धराशायी हो गई हैं। लगभग आठ साल के बाद टीम में वापसी करने के बाद भी वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए हैं। करुण नायर ने अब तक सीरीज में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखाया है, जिससे उनका टीम में बने रहना सवालों के घेरे में आ गया है।

इंग्लैंड की स्विंग और सीम वाली पिचों पर उनकी तकनीक में लगातार खामियां देखने को मिली हैं। उनके फुटवर्क में कमी और गेंद को देर से खेलने की अक्षमता ने उन्हें विरोधी गेंदबाजों के लिए आसान शिकार बना दिया है। करुण नायर के लगातार खराब प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन को चिंतित कर दिया है, खासकर जब टीम को मध्य और निचले क्रम में स्थिरता और बड़े स्कोर की जरूरत है।

पहले मैच में वह कुल 20 रन ही बना सके। इस दौरान एक पारी में उन्हें डक आउट होना पड़ा। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में उनके बल्ले से 31 और 26 रन निकले। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट से करुण नायर को ड्रॉप कर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimantu Easwaran) को टीम इंडिया की प्लेइंग का हिस्सा बना सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्ण

टीम इंडिया (Team India) के लिए दूसरा चिंता का सबब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का प्रदर्शन है। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें मौका तो मिला है, लेकिन वह उस पर खरे नहीं उतर पाए हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों से उम्मीद की जाती है कि वे लगातार विकेट लें और दबाव बनाए रखें, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 220 रन खर्च कर महज पांच विकेट झटकी, जिसकी वजह से उनका इकॉनमी 6 से भी ज्यादा का रहा।

हालांकि, इसके बाद फिर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, जिसका फायदा उठाने में वह नाकाम रहे और टीम के लिए दोबारा महंगे साबित हुए। ऐसे में टीम को अब उस तेज गेंदबाज की जरूरत है जो विकेट लेने की क्षमता रखता हो और पारी को नियंत्रित कर सके।

लॉर्ड्स टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम (Team India) में वापसी हो सकती है, जिन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था। बुमराह अपनी सटीकता, गति और विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, और उनकी वापसी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बहुत मजबूती देगी।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

क्या आपको लगता है इन दोनों खिलाड़ियों को लॉर्ड्स टेस्ट से ड्रॉप कर देना चाहिए?
0 total votes

Tagged:

shubman gill team india Ind vs Eng Prasidh Krishna karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर