रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-रोहित की जिद्द में चैंपियंस ट्रॉफी में हो गया चयन, एक तो 14 साल से है फ्लॉप

Published - 19 Jan 2025, 07:17 AM

Shubman & Jadeja CT 2025

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी, शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आईसीसी इवेंट के लिए एक बार फिर कमान कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, तो शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है। गिल पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में उप कप्तान बनाए गए हैं। इससे पहले वह श्रीलंका दौरे पर टीम के उप कप्तान नियुक्त किए गए थे, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की जिद्द ने इन दो खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है जो रणझी खेलने लायक तक नहीं थे, लेकिन अब वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माने जा रहे हैं।

जडेजा के चयन पर उठे सवाल
Ravindra Jadeja CT 2025

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के चयन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत के लिए 197 वनडे मुकाबले खेल चुके रवींद्र जडेजा का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। जडेजा ने 2024 में भारत के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला था, लेकिन इसके बावजूद वह स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।

जबकि 2023 में इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए कुल 26 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 30.90 की औसत और 75 के मामूली स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए थे, जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने 28.19 की औसत से 31 विकेट झटके थे। जडेजा ने भारत के लिए 2024 में 11 टी20आई मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 11.66 की बेहद शर्मनाक औसत से सिर्फ 35 रन बनाए थे जबकि इस दौरान वह सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर सके थे। जडेजा के यह आंकड़े देखने के बावजूद उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट (Champions Trophy) के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।

शुभमन को बनाया उप कप्तान

इंग्लैंड के विरुद्ध 3 वनडे मैच की सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन इस सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद साधारण रहा है। गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वह भारत के लिए 3 मैच की 5 पारियों में 18.60 की मामूली औसत से सिर्फ 93 रन ही बना सके थे। जबकि उन्होंने 2024 में भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 19 की औसत और 61.29 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 57 रन बनाए थे।

शुभमन गिल का हालिया फॉर्म देखने के बाद भी बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है, जिसका खामियाजा टूर्नामेंट (Champions Trophy) में पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है। अगर शुभमन का प्रदर्शन शुरुआती मैचों में देखने को नहीं मिलता है तो उप कप्तान को ही टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करके पहले ही देखा जा चुका है। अगर गिल शुरुआती मैचों में कमाल नहीं करते हैं तो उप कप्तान का बेंच पर बैठना तय है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पक्का संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये बल्लेबाज था चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का हकदार, लेकिन गौतम गंभीर ने दूध से मक्खी की तरह किया बाहर

Tagged:

shubman gill Rohit Sharma ravindra jadeja Champions trophy 2025 Champions Trophy