पाकिस्तान टीम में मचा तांडव, एक साथ इन 2 दिग्गजों को टीम से निकाला गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Published - 10 Jul 2024, 08:31 AM

Pakistan Team

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) में एक बार फिर हलचल मच गई है। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। ग्रुप स्टेज में बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद टीम (Pakistan Team) सुपर आठ का टिकट हासिल करने में नाकाम रही थी। ऐसे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी कमेटी के दो सदस्यों को अचानक बर्खास्त कर सभी को चौंका दिया है।

Pakistan Team में मची खलबली

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम को लगातार दो हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके चलते वो सुपर आठ तक नहीं पहुंच पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
  • पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस को निराश किया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए।
  • वहीं, अब एक बार फिर वर्ल्ड कप गंवा देने के बाद पीसीबी ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, पाकिस्तान बोर्ड ने चयन समिति के सदस्य वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को अचानक उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

Pakistan Team के वर्ल्ड कप गंवा देने के बाद बोर्ड का बड़ा फैसला

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने कार्यवाही की और यह फैसला लिया। इन दोनों दिग्गजों के चले जाने के बाद अब पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की सिलेक्शन कमिटी में सिर्फ तीन सदस्य रह गए हैं।
  • जानकारी के लिए बता दें कि अब्दुल रज्जाक महिला क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। लेकिन अब उन्हें इस पोस्ट से भी हटा गया है।
  • हालांकि, अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को बर्खास्त करने की खबर नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड इसका ऐलान कर देगा।

कप्तान में होगा बदलाव?

  • वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक के चयन समिति से बाहर हो जाने के बाद मोहम्मद यूसुफ, असद शफीक और बिलाल आसिफ चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। इस कड़ी में बड़ा अपडेट मिला है।
  • एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक कप्तान की भूमिका अदा करेंगे। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने आपत्ति जताई है।

ऐसा रहा है बतौर कप्तान प्रदर्शन

  • बाबर आजम ने 148 मुकाबलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) की कप्तानी की है। इस दौरान टीम 84 मैच जीतने में कामयाब रही, जबकि 50 मैच में उसके हाथ हार लगी।
  • दो मैच ड्रॉ और चार मैच टाई रहे। बाबर आजम की कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिक्षण 56.75 रहा। इसके अलावा वह टीम को एक भी आईसीसी का खिताब नहीं दिला पाए हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही की अपने इस दोस्त की सिफारिश, BCCI को टीम इंडिया में करना पड़ा शामिल

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर रोहित की जगह ये 2 खिलाड़ी करेंगे कप्तानी! गौतम गंभीर ने आते ही बरसाई अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर कृपा

Tagged:

Pakistan Cricket Team Abdul Razzaq Pakistan Cricket Board Wahab Riaz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.