Rohit Sharma: चेन्नई टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश हैं। उनकी नजरें इस समय ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच जीतकर WTC के फाइनल में अपनी जगह मजबूत करने पर हैं।
इसके साथ ही वह इस साल के अंत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां करने में जुटे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जीत में लगभग सभी प्लेयर्स का योगदान रहा लेकिन 2 खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने के बाद आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ेंः टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत हैं धोनी से आगे, लेकिन ODI और T20 में किसने मारी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
फॉर्म में लौटे ये धाकड़ भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं। पंत 634 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे और आते ही ताबतड़तोड़ शतक जड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पंत ने 109 रन बनाए। ये उनके करियर का छठा शतक रहा। दूसरी तरफ शुभमन गिल भी चेन्नई टेस्ट में अपने रंग में दिखाई दिए। वह भी दूसरी पारी में 119 रन बनाकर नाबाद लौटे।
एक साथ मिलकर उड़ाई बांग्लादेश की धज्जियां
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गिल और पंत ने एक लंबी पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने भारत की दूसरी पारी में पांचवें विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में दोनों बल्लेबाजों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला। परिस्थिती के हिसाब से इन दोनों खिलाड़ियों ने खुद को खेल में ढाला और दूसरी पारी में शतक जड़े। जिसके दब पर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बोर्ड पर 515 रनों का लक्ष्य लगा पाने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनर साबित होंगे Shubhman Gill और Rishabh Pant
ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों ही टीम के सबसे बड़े मैच विनर है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशान किया था। इस दौरान गिल ने 51.80 की औसत से 259 तो वहीं पंत ने 68.50 की औसत से 274 रन बनाए थे। दोनों ही बल्लेबाज इस समय गजब की फॉर्म में है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पंत और गिल एक बार फिर बड़ा धमाका कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः “उसे शांत रखना होगी नहीं तो…” ऋषभ पंत की वापसी देख घबराए पैट कमिंस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बयान