फैंस के लिए बुरी खबर! Team India के ये 2 दिग्गज अब टेस्ट फॉर्मेट से भी करेंगे संन्यास का ऐलान
फैंस के लिए बुरी खबर! Team India के ये 2 दिग्गज अब टेस्ट फॉर्मेट से भी करेंगे संन्यास का ऐलान

Team India: लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया (Team India) आने वाले समय में कई टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है। युवा क्रिकेटर्स भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने में लगे हुए हैं।

पिछले कुछ सालों में जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स से प्रभावित किया है, उसे देखते हुए दो अनुभवी भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों का करियर खत्म होता दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दो दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़ेंः सौरव गांगुली का दावा, शमी-सिराज की कमी नहीं खलने देगा ये धाकड़ तेज गेंदबाज, अकेले पूरी टीम पर है भारी

Team India के ये 2 खिलाड़ी जल्द लेंगे संन्यास

अजिंक्य रहाणे

  • ऑस्ट्रेलिया के गाबा में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का करियर अब खत्म होने की कगार पर आ गया है। एक समय ऐसा था जब रहाणे भारतीय टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हुआ करते थे।
  • पूरा मिडिल ऑर्डर उनके इर्द-गिर्द घूमता था। 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
  • रहाणे इस समय इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन भारतीय धरती पर उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। वनडे में तो रहाणे आखिरी बार 2018 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में आने वाले समय में वह अपनी रिटायरमेंट अनाउंस कर सकते हैं।
  • रहाणे के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबलों में क्रमशः 5077, 2962 और 375 रन बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा

  • टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी लंबे समय से अंतर्राष्ट्री क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। रहाणे की तरह ही पुजारा भी एक समय टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रमुख बल्लेबाज थे।
  • उनकी तुलना राहुल द्रविड़ से की जाती थी। लेकिन टीम मेनेजमेंट ने पुजारा को एक तरह से साइडलाइन करना शुरु कर दिया है। दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया था। जिसके बाद उनके संन्यास की खबर भी जल्द ही सुनके को मिल सकती है।
  • पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मुकाबलों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाएं है। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली- गौतम गंभीर के बीच लड़ाई, दोनों एक-दूसरे को मारने पर हुए उतारू