इन 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का 30 को होगा यो-यो टेस्ट, पास नहीं तो ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से निकाले जायेंगे बाहर

Published - 27 Aug 2025, 04:00 PM | Updated - 27 Aug 2025, 04:29 PM

These 2 Legendary Indian Players Will Have Yo Yo Test On 30th If They Do Not Pass Then They Will Be Thrown Out Of Australia ODI Series

Australia Team: एशिया कप 2025 के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान भी कर सकती है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लंबे समय से टीम से दूर हैं। वहीं, कई की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठे हैं।

खिलाड़ियों को फिटनेस को जांचने के लिए खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट होता है। अब खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia Team) के लिए स्क्वाड के ऐलान से पहले टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों को इस टेस्ट से गुजरना होगा। सिर्फ ये ही नहीं, अगर ये खिलाड़ी टेस्ट में फेल हो जाते हैं, तो इन्हें सीरीज से भी बाहर किया जा सकता है।

Reports: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप, Australia सीरीज होगी उनकी अंतिम

इन दो खिलाड़ियों का होगा यो-यो टेस्ट

भारतीय टीम के दिग्गज और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम से बाहर हैं। वो टी-20 के साथ ही टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। दोनों दिग्गजों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी। लेकिन वो दौरा आगे बढ़ने से उनकी मैदान पर वापसी भी आगे बढ़ गई है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। सीरीज के अनाउंसमेंट से पहले ही खिलाड़ियों को फिटनेस साबित करनी होगी। रोहित शर्मा के साथ ही केएल राहुल को भी यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा। RevSportz के मुताबिक, रोहित शर्मा और केएल राहुल 30 से 31 अगस्त के बीच यो-यो टेस्ट देना होगा। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दोनों खिलाड़ी टेस्ट देंगे। वहीं, विराट कोहली को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

Australia के खिलाफ रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की टीम की कप्तानी दी जा सकती है। हिटमैन टी-20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन वो अभी वनडे टीम के कप्तान हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वो कप्तानी करते दिख सकते हैं। जहां पर उनके प्रदर्शन पर सभी की नजर रहने वाली है।

लय प्राप्त करने के लिए खेल सकते हैं इंडिया ए के साथ सीरीज

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से मैदान से बाहर है। वो बढ़े हुए वजन और अनियमित बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं में घिरे थे। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा 30 सितंबर से कानपुर में शुरु होने वाली इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया ए सीरीज में भाग ले सकते हैं। जहां पर वो अपनी बल्लेबाजी की लय हासिल कर सकते हैं।

विश्वकप 2027 खेलने पर उठ रहे सवाल

रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम है। अगर इस सीरीज में रन बनाने में असफल होते हैं, तो ये उनके लिए मुसीबत की वजह बन सकता है। वो आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन अगर उनके बल्ले से रन नहीं बनते हैं, तो वो टीम से बाहर हो सकते हैं, ऐसा कहा जा रहा है।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर सौरव गांगुली तक का कहना है कि अगर रोहित फिट होते हैं, तो वो टीम का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा ने टीम के लिए 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 12 सेंचुरी की मदद से 4301 रन, वनडे में 32 सेंचुरी के साथ ही 11168 रन और टी-20 में 5 सेंचुरी के साथ ही 4231 रन बनाए हैं।

एशिया कप के बाद टी20 खेलने Australia रवाना होगी टीम इंडिया, भारत के 16 सदस्यीय दल में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma bcci Team Australia ind vs aus
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 11168 रन बनाए हैं। ये रन हिटमैन ने 92 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 58 अर्ध-शतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है। वो वनडे फॉर्मेंट में खेलते दिखाई देंगे।