मैनचेस्टर में आखिरी बार खेलेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

Published - 14 Jul 2025, 12:31 PM | Updated - 14 Jul 2025, 12:40 PM

Team India 36

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में बदलाव का दौर जारी है। एक ओर युवा खिलाड़ियों का जोश टीम को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। ऐसे ही दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए मैनचेस्टर का टेस्ट मैच बेहद खास है।

ये मुकाबला उनके करियर का अंतिम टेस्ट साबित हो सकता है। संभावना है कि ये खिलाड़ी इस मैदान पर आखिरी बार भारत की टेस्ट जर्सी पहने नजर आएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन है टीम इंडिया (Team India) के ये खिलाड़ी…

मेनचेस्टर में अंतिम बार खेलेंगे Team India के ये 2 खिलाड़ी!

क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदानों में शुमार मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम इंग्लैंड बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच गवाह बनने जा रहा है। दोनों के लिए ये निर्णायक मुकाबला होगा। जो भी टीम ये मैच जीतने में सफल रहेगी वो सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगी।

फिलहाल, लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ रही है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि मेनचेस्टर में ये दोनों खिलाड़ी आखिरी बार खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

फिर कभी नहीं पहनेंगे Team India की जर्सी

टीम इंडिया (Team India) के जिन दो खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं वो रवींद्र जडेजा और करुण नायर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ये मेनचेस्टर में आखिरी बार खेलते नजर आएंगे। दोनों के प्रदर्शन और उम्र को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह टेस्ट उनके करियर का अंतिम पड़ाव बन सकता है।

रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने मुश्किल हालात में विकेट झटके, निचले क्रम में आकर उपयोगी पारियां खेलीं और मैदान पर अपनी चपलता से अनेकों मौकों पर टीम को फायदा पहुंचाया।

इंग्लैंड दौरा हो सकता है आखिरी

बढ़ती उम्र की वजह से 36 वर्षीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड दौरा उनके करियर का आखिरी हो सकता है। ऐसे में वह 23 जुलाई को आखिरी बार मेनचेस्टर में खेलते नजर आएंगे। वहीं, अगर बात की जाए करुण नायर की तो उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।

वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। लेकिन इस बड़ी पारी के बाद उनका बल्ला खामोश रहा और वह टीम (Team India) से बाहर हो गए। हालांकि, उनकी इंग्लैंड दौरे पर लंबे समय के बाद वापसी हुई, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इसी वजह से उन्हें एक बार फिर टीम में अपनी जगह खोनी पड़ सकती है, जिसके चलते उनके पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।

  • रवींद्र जडेजा और करुण नायर का टेस्ट करियर अंतिम मोड़ पर: टीम इंडिया (Team India) के दो अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और करुण नायर के लिए मैनचेस्टर टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है। दोनों के प्रदर्शन और उम्र को देखते हुए अगली इंग्लैंड सीरीज में उनकी वापसी की संभावना बेहद कम है।
  • रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड योगदान से भारत को दिलाई कई जीत: 36 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी, स्पिन गेंदबाजी और फील्डिंग से भारत को अनेक यादगार जीत दिलाई हैं।
  • करुण नायर की तिहरे शतक के बाद निराशाजनक वापसी: 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आए करुण नायर टीम में वापसी के बावजूद लगातार फ्लॉप रहे। इस दौरे पर भी वह प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिससे मैनचेस्टर टेस्ट उनके लिए अंतिम साबित हो सकता है।
  • मैनचेस्टर टेस्ट इनका आखिरी क्यों हो सकता है: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम का अगला विदेशी टेस्ट शेड्यूल 2 साल बाद है। अब जब भारत अगला इंग्लैंड दौरा करेगा, तब तक टीम की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी होगी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाए रखना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, तो मैनचेस्टर के मैदान पर फौजी के बेटे को डेब्यू का मौका देंगे कोच गंभीर

Tagged:

team india ravindra jadeja Ind vs Eng karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर