New Update
IND vs BAN: भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज़ घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 2 टेस्ट मैच की होने वाली सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम भाग लेगी. इस सीरीज़ के ज़रिए कई भारतीय खिलाड़ी वापसी भी करेंगे. हालांकि बांग्लादेश को भारत के दो बल्लेबाज़ों से बच कर रहना होगा. ये 2 खिलाड़ी मेहमान देश पर अकेले ही भारी पड़ सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का आंकड़ा भी काफी शानदार है.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ में इन 2 बल्लेबाज़ों का रहेगा जलवा
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज़ कई मायनों में खास है. ये सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से काफी है. ऐसे में भारत के दो बल्लेबाज़ बांग्लादेश पर अकले ही भारी पड़ सकते हैं.
- हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की, जो अपने दम पर भारत को टेस्ट सीरीज़ जीताने का दम रखते हैं. साथ ही इन खिलाड़ियों का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी दमदार भी रहा है. इन 2 खिलाड़ियो का आंकड़ा देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
ऐसे रहे हैं आंकड़े
- बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं. तीनों फॉर्मेट में विराट ने बतौर भारतीय बल्लेबाज़ बांग्लादेश के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं.
- बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68.56 की औसत के साथ 1577 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 7 शतक के अलावा 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
- वहीं रोहित शर्मा का भी बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ शानदार चलता है. उन्होंने अब तक खेले गए 33 मैच में बांग्ला टाइगर के खिलाफ 43.20 की औसत के साथ 1296 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 3 शतक के अलावा 8 अर्धशतक अपने नाम किया है.
शानदार फॉर्म में है बल्ला
- रोहित शर्मा का बल्ला इन दिनों शानदार फॉर्म में भी है. हाल ही में उन्होंने टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.
- इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भी हिटमैन ने अपनी बल्लबाज़ी का जलवा दिखाया. उन्होंने पहले मैच में 58, दूसरे मैच में 64 और तीसरे मैच में 35 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं कोहली का बल्ला इस सीरीज़ में नहीं चल सका था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वो अपनी लय में वापिस आना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक