घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं रह गए ये 2 भारतीय खिलाड़ी, एक समय पर टीम इंडिया की होते थे आन बान शान

Published - 13 Jan 2025, 09:26 AM

Team India (18)

Team India: भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान हो जाता है। इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम को गौरवान्वित कर खूब नाम कमाया। लेकिन फॉर्म में गिरावट और खराब फिटनेस की वजह से इन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। आज इस लेख में हम आपको भारतीय टीम के उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक समय पर टीम की शान हुआ करते थे, मगर अब इन्हें घरेलू क्रिकेट में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। तो आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया (Team India) के इन 2 धुरंधरों पर….

घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं रह गए ये 2 भारतीय खिलाड़ी

Team india odi

दीपक चाहर

32 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी स्विंग गेंदबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ी है। उनकी नियंत्रित स्विंग गेंदबाजी ने पावरप्ले में बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। दीपक चाहर का प्रदर्शन आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में शानदार रहा है। 2018 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।

दीपक चाहर का करियर चोट से काफी प्रभावित रहा है। अनफिट होने के कारण उन्हें अक्सर टीम इंडिया (Tean India) से बाहर रहना पड़ता था, जिसकी वजह से वह काबिलियत होने के बावजूद अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए। वहीं, अब दीपक चाहर का घरेलू क्रिकेट से भी पत्ता कट चुका है। विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए वह महज एक बैकअप बनकर रह गए हैं।

शार्दुल ठाकुर

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत शानदार की थी। अपने बल्ले और गेंद का जोहर दिखा उन्होंने ‘लॉर्ड शार्दुल’ का टाइटल हासिल किया। विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के पास प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है।

लेकिन खराब फॉर्म और टीम में जगह नहीं बनने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। दिसंबर 2023 के बाद से ही शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया (Tean India) की जर्सी में नहीं दिखे हैं। घरेलू टीम में भी उन्हें अंदर-बाहर होना पड़ता है। इसके अलावा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वह कोई खरीददार नहीं ढूंढ पाए, जिसकी वजह से शार्दुल ठाकुर को अनसोल्ड लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: इन 3 फ्रेंचाइजियों ने एक साथ किया अपने नए कप्तान का ऐलान! 2 तो संन्यास की उम्र में IPL 2025 में करेंगे कैप्टेंसी

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6...., धोनी के बल्ले ने मचाई ताबाही, मात्र 25 गेंदों पर कूटे 120 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

Tagged:

team india deepak chahar Shardul Thakur