रोहित-विराट ही नहीं, ये खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ले चुके हैं संन्यास, एक ने तो टेस्ट क्रिकेट पर किया है राज

Published - 13 May 2025, 04:46 PM | Updated - 13 May 2025, 04:54 PM

Rohit Sharma, Virat Kohli, BGT , Border Gavaskar Trophy

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही भारत का WTC फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने भी संन्यास की घोषणा कर दी थी।

इन दोनों का खराब प्रदर्शन ही इनके संन्यास की वजह बना। सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनका संन्यास बॉर्डर गावस्कर में खराब प्रदर्शन के बाद खत्म हो गया। इनमें दो ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने खूब रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी

रोहित शर्मा और Virat Kohli ही नहीं, ये दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी BGT के बाद संन्यास ले चुके

वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag Vs Pak
Virender Sehwag ने पाकिस्तान को कहा कुत्ता! सोशल मीडिया पर निकाला भड़ास

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसी तरह वीरू ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 2012-13 में भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वीरेंद्र सहवाग के करियर का आखिरी पड़ाव साबित हुई।

इस सीरीज के बाद सहवाग टीम से बाहर हो गए और उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 104 मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए। इसमें उनके 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 319 रन है। टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले वे इकलौते भारतीय हैं।

एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी हुए रक्षा मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति में शामिल, ये होगा काम

महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट से संन्यास भी टेस्ट क्रिकेट से ही हुआ। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में खेला था। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। फिर यह जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) को दे दी गई। एमएस धोनी कितने बड़े खिलाड़ी हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है।

लेकिन उनका टेस्ट करियर भी बॉर्डर गावस्कर ने ही खत्म किया था। उन्होंने 90 मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इसमें उनके 06 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में एमएस धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रन है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच और 38 स्टंप भी किए हैं।

करियर के लिए निर्णायक है BGT

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर के बाद सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग ही नहीं बल्कि सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे कई खिलाड़ियों का करियर खत्म हुआ। क्योंकि यह सीरीज कई खिलाड़ियों का करियर तय करती है। अगर कोई जूनियर खिलाड़ी रन नहीं बना पाता है तो उसे किनारे कर दिया जाता है। लेकिन यह सीरीज तय खिलाड़ियों के लिए है।

ये भी पढिए : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Australia Cricket Team में पसरा मातम

Tagged:

Border Gavaskar Trophy BGT 2024-25 bgt 2024-25 trophy Virat Kohli Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.