चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश रवाना होंगे ये 15 खिलाड़ी, सिराज-चहल की वापसी
Published - 24 Feb 2025, 09:34 AM

Table of Contents
19 फरवरी से शुरू हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में प्रभावशाली दिखी और अपने पिछले दो मैच में जीत दर्ज करने में सफल हुई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए मोहम्मद सिराज और युज़वेंद्र चहल की टीम में वापसी हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश से सामना करेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शरुआत काफी बेहतरीन रही है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते भारत अपने पिछले दो मुकाबलों को 6-6 रनों से जीतने में कामयाब हुआ। इस बीच श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने अपनी परफ़ोर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया। 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलेगी। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी यह भिड़ंत अपने नाम कर लेती है तो वो सेमीफाइनल कए लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
सिराज-चहल की हो सकती है वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी दौरा करना है। अगस्त 2025 में दोनों टीमों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी नहीं चुना गया।
सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी कमान
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया से बाहर हुए लगभग दो साल हो गए हैं। अगस्त 2023 के बाद से ही उनका टीम चयन नहीं हुआ है। प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। वहीं, अगर बात की तो इस भूमिका में सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे। उनके टी20 की कमान संभालने के बाद टीम इंडिया काफ़ी आक्रमक दिखाई दी है।
बांग्लादेश टी20 सिरीज के लिए संभावित टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ खुल गई टीम इंडिया की पोल, इस मामले में साबित हुई फिसड्डी, ऐसे कैसे बनेंगे चैंपियन