IND vs SA : भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन सेंचुरियन में होने वाले मैच से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि 30 दिसंबर 2023 को भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का आखिरी मैच होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
IND vs SA: ये 15 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे आखिरी मैच
मालूम हो कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी और 7 जनवरी तक चलेगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 7 जनवरी से केपटाउन में होना है. इन दोनों मैचों के लिए पूरी टीम की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. लेकिन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाला मैच रोहित समेत 15 खिलाड़ियों का आखिरी मैच होने वाला है. दरअसल, इस मैच के अलावा भारत को साल 2023 में कोई और मैच नहीं खेलना है. इसलिए ये मुकाबला अंतिम मैच बताया जा रहा है.
भारत और दक्षिण अफ़्रीका का ऐसा रहा है टेस्ट रिकॉर्ड
इसके अलावा अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच कुल 42 मैच खेले गए हैं. इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने 15 मैच जीते. वहीं, अफ्रीकी टीम ने कुल 17 मैचों में सफलता हासिल की है. इसके अलावा 10 मैच ड्रा रहे. ऐसे में टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में कड़ी मेहनत करनी होगी.
वहीं अगर सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रदर्शन कि बात करे तो अबतक उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 1 मैच जीता है वही 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था। इस दोरान इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया.
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम अपडेट
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत.
ये भी पढ़ें: टेस्ट में उतरने से पहले ही टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टेके घुटने, इस भारतीय खिलाड़ी ने बयां किया अपना डर