New Update
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। जल्द ही भारतीय बोर्ड इसके लिए टीम की घोषणा करेगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम भारत की टीम कैसी हो सकती है....
IND vs BAN: इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
- 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते तक भारतीय बोर्ड टीम की अनाउंसमेंट कर सकता है।
- लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस को टीम को लेकर काफी भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस बीच ‘स्पोर्ट्स तक’ ने टीम का चयन भी किया है, जिसमें कुल 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
- स्पोर्ट्स तक के हवाले से चुनी गई टीम में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी इस टीम का हिस्सा नहीं है।
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
- रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दे सकती है। जबकि मोहम्मद शमी वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।
- इसलिए उन्हें भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया जाएगा। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए केएल राहुल का पत्ता कत सकता है।
- कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में मौका देना चाहिए। लिहाजा, उम्मीद की जा रही है कि उनका IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चयन हो सकता है।
#indvsban #testseries pic.twitter.com/hG9HanuVvk
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 4, 2024
ये युवा खिलाड़ी IND vs BAN सीरीज में कर सकता है डेब्यू
- भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में वापसी हो सकती है। उन्हें आखिरी बार मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को भी इसका हिस्सा बनाया जा सकता है।
- उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ देवदत्त पाडिक्कल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पाडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह/आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: जिस दिन इस खिलाड़ी के सिर से गौतम गंभीर ने हटाया हाथ, उस दिन तबाह हो जाएगा करियर, 2 साल से चल रहा है फ्लॉप
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… रणजी में केएल राहुल ने गेंदबाजों पर उतारा अपना पूरा गुस्सा, 448 गेंद खेलकर ठोक डाले इतने रन