अजीत अगरकर का चौंकाने वाला फैसला, ये 15 दिग्गज खेलेंगे वर्ल्ड कप और एशिया कप, 5 फ्लॉप खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

author-image
Nishant Kumar
New Update
these-15-indian-players-will-play-world-cup-and-asia-cup-ajit-agarkar-took-a-big-decision

Ajit Agarkar: बीसीसीआई ने हाल ही में अजीत अगरकर को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद दिग्गज के कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी एशिया कप और विश्व कप 2023 के लिए खिलाड़ियों का चयन होने वाली है। ऐसे में अजीत अगरकर में से किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी जाएगी, यह काफी दिलचस्प होगा. इस बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलेगी इसकी जानकारी सामने है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

दोनों बड़े टूर्नामेंट के लिए Ajit Agarkar ने टीम का चयन किया

Ajit Agarkar के इशारे पर खत्म हुआ इस तूफानी ऑल राउंडर का करियर, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा Ajit Agarkar

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। इसके टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 की तैयारी में जुट जाएगी. मालूम हो कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है, जो 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में जुट जाएगी. ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की चयन समिति ने इन दोनों टूर्नामेंट के लिए अभी से ही कमर कस ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी चोट को लेकर संशय बना हुआ है. इस वजह से अभी तक टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कुछ इस तरह हो सकती है

इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

इन 20 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

IPL के राजा का टीम इंडिया में बज गया बाजा, Ajit Agarkar ने सिलेक्टर बनते ही निकाल फेंका बाहर

इसके अलावा 20 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वह एशियन गेम्स 2023 टीम का हिस्सा हैं. मालूम हो कि बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि जिन खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में जगह मिली है. उनका चयन विश्व कप और एशिया कप के लिए नहीं किया जाएगा. ऐसे में अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति विश्व कप और एशिया कप के लिए इन 20 खिलाड़ियों का चयन नहीं करेगी.

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, यश ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर.

ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

team india Ajit Agarkar asia cup 2023 World Cup 2023