इंग्लैंड रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, 1 तारीख से अंग्रेजों के खिलाफ 5 टी20 मैचों का शेड्यूल घोषित
Published - 12 Nov 2025, 04:58 PM | Updated - 12 Nov 2025, 04:59 PM
Table of Contents
England: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 तारीख से पांच टी20 मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। बोर्ड ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों का चयन लगभग कर लिया है और उम्मीद है कि यही दल इंग्लैंड (England) के लिए उड़ान भर सकता है।
वहीं, पांच टी20 मैचों के लिए शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। बता दें कि, इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी जो कि दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भी भारतीय टीम अपना दबदबा बनाना चाहेगी।
ये खिलाड़ी होगा कप्तान
1 तारीख से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है। सूर्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड (England) के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए सूर्या ही बेहतर कप्तान हो सकते हैं।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, शुभमन गिल को हाल ही में टी20 प्रारूप का उप कप्तान बनाया गया है और उम्मीद है कि इस सीरीज में गिल ही भारत के उप कप्तान के किरदार में नजर आने वाले हैं।
हार्दिक की वापसी, रेड्डी हुए बाहर
इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक टी20 प्रारूप में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जो न सिर्फ गेंद और बल्ले से योगदान देते हैं, बल्कि फील्डिंग में भी शानदार हैं। यही कारण है कि हार्दिक का चयन इंग्लैंड (England) दौरे के लिए फिक्स माना जा रहा है।
साथ ही हार्दिक की वापसी के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप किया जा सकता है, जिन्हें लगातार मौके मिलने के बाद भी वह इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। रेड्डी को बीसीसीआई तीनों प्रारूपों में लगातार मौके दे रही है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक वह प्लेइंग इवेलन से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत और इंग्लैंड (England) के बीच टी20 मैच की सीरीज हाल फिलहाल में नहीं, बल्कि अगले साल 1 जुलाई 2026 से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 1 जुलाई को डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 4 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा।
सीरीज का तीसरा मैच 7 जुलाई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज, 9 जुलाई को ब्रिस्टल के सीट यूनिक स्टेडियम और 11 जुलाई को साउथेम्प्टन के यूटिलिटा बाउल में अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा।
बता दें कि, यह सीरीज काफी रोमांचक और धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि एक तरफ यंग टीम इंडिया होगी तो दूसरी और इंग्लिश टीम, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 300 का आंकड़ा पार किया था। ऐसे में यह सीरीज बेहद रोमांचक और छक्के-चौकों की बारिश वाली होगी।
England के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर