पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-बुमराह या केएल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
Published - 20 Nov 2023, 12:21 PM

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और WTC के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने भले ही विश्व कप के 10 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर किया हो. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना बेस्ट नहीं दें सकें. जिसके नतीजतन भारत को हार का सामना करना पड़ा.
भारत पिछले 10 सालों से कोई भी ICC की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. वहीं आगे खई ICC के इवेंट खेले जाने हैं. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जाएगी. उससे पहले बीसीसीआई रोहित को कप्तानी से मुक्त कर दूसरा विकल्प तलाश सकता है. इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Champions Trophy 2025: यह खिलाड़ी होगा अगला कप्तान?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Hardik-Pandya-2-3-1024x538.jpg)
भारत ने विश्व कप 2023 से पहले इसी इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC फाइनल ke मुकाबला खेला था. जिसमें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अगला इवेंट पाकिस्तान में खेला जाना है. भारत भी इस इवेंट में हिस्सा लेने वहां जा सकती है.
मगर उससे पहले बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया की कमान टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप सकती है. उन्हें लगातार टी20 सीरीज में कप्तानी का मौका दिया जा रहा है. जबकि वह IPL में अपनी कैप्टेंसी में Gujrat को दो बार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. जिसमें उन्होंने एक टाइटल भी अपने नाम किया. जिसके बूते पर पांड्या को अगला भारतीय कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों के पास होगा बड़ा मौका
टीम इंडिया की कमान टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मिलती है तो श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की भूमिका में देखा जा सकता है. वह IPL में केकेआर के लि कप्तानी कर चुके हैं, जरुरत पड़ने पर पूर्ण रुप से कप्तानी का भार भी संभाल सकते हैं. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे और प्रसिद्ध कृष्णा के पास बड़ा मौका होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
Tagged:
indian cricket team team india Pakistan Cricket Team Rohit Sharma hardik pandya Champions trophy 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर